Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 10th, 12th Result 2025: गोरखपुर के छात्रों ने मारी बाजी, प्रयागराज तीसरे स्थान पर

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 11:21 AM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 (UP Board 10th 12th Result 2025) में गोरखपुर ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है जबकि प्रयागराज तीसरे स्थान पर रहा। गोरखपुर का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.47 प्रतिशत रहा जो प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सबसे उच्च है। हाईस्कूल स्तर पर भी गोरखपुर ने अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी और 91.43 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में गोरखपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।- जागरण

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि वे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता, लैंगिक समानता, क्षेत्रीय विकास और संस्थागत बनाम व्यक्तिगत छात्रों की तैयारी के स्तर का भी सटीक प्रतिबिंब प्रस्तुत करते हैं। परिणाम में यूपी बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में गोरखपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर श्रेष्ठता सिद्ध की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों स्तरों पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए हैं। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय हाईस्कूल व इंटर दोनों में पांचवें स्थान पर और प्रयागराज तीसरे स्थान पर रहा। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र से इंटरमीडिएट परीक्षा में 4,27,620 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4,02,463 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 3,35,950 उत्तीर्ण हुए। क्षेत्र का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.47 प्रतिशत रहा, जो प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सबसे उच्च है।

    हाईस्कूल स्तर पर भी गोरखपुर ने अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी। कुल 4,50,313 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4,18,397 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 3,82,533 सफल घोषित हुए। इस प्रकार गोरखपुर का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.43 रहा, जो अन्य की तुलना में सर्वाधिक है।

    ज्वालादेवी गंगापुरी के मेधावी अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ। सौ.स्कूल


    इसे भी पढ़ें- रंग बदलेगी आपकी मार्कशीट, इस बार UP Board ने किए हैं 12 बड़े बदलाव; परीक्षा व मूल्यांकन का भी बदला तरीका

    अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों की बात करें तो हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर मेरठ (91.08 प्रतिशत), तीसरे पर प्रयागराज (90.24 प्रतिशत), चौथे पर बरेली (88.92 प्रतिशत) व पांचवे स्थान पर वाराणसी (88.9 प्रतिशत) रहा।

    इंटर में दूसरे स्थान पर बरेली (82.87 प्रतिशत), तीसरे पर प्रयागराज (81.47 प्रतिशत), चौथे पर मेरठ (80.44 प्रतिशत) व पांचवें स्थान पर वाराणसी (79.20 प्रतिशत) रहा। वाराणसी पिछले वर्ष भी हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रहा था और इंटर में पांचवें पर था।

    इसे भी पढ़ें- UP Board Results 2025: सफलता में हाईस्कूल ने तोड़ा पांच सालों का रिकार्ड, इंटर में घटा प्रतिशत; आंकड़ें

    इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण प्रतिशत में व्यक्तिगत आगे हाईस्कूल में संस्थागत आगे

    अधिकांश क्षेत्रीय कार्यालयों में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का सफलता प्रतिशत संस्थागत से अधिक या आसपास रहा। इंटरमीडिएट में जहां संस्थागत परीक्षार्थियों का सफलता प्रतिशत 81.28 रहा, वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का यह आंकड़ा 81.28 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में संस्थागत परीक्षार्थियों की सफलता दर 90.19 प्रतिशत रही, जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का परिणाम औसतन 68.9 प्रतिशत रहा।