Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक का रिश्तेदार खालिद जफर भी बना वांटेड, तलाश में जुटी कई टीम

    उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार खालिद जफर को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने खालिद की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं और उसकी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी है। इस मामले में शाइस्ता परवीन समेत छह अभियुक्त अभी भी फरार हैं जबकि कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस इस अपराध पर शिकंजा कसने के लिए तत्पर है।

    By Tara Gupta Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 16 Apr 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड माफिया अतीक का रिश्तेदार खालिद जफर (दाएं)। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इंटर स्टेट आइएस गैंग के गैंग लीडर रहे माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार खालिद जफर भी वांटेड हो गया है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित खालिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसके खिलाफ भी कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। साथ ही अपराध से अर्जित उसकी संपत्तियों का पता लगाकर कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमनगंज के जयंतीपुर में 24 जनवरी 2023 की शाम गोली व बम मारकर उमेश पाल और सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आरोपितों की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया। इसके बाद मुठभेड़ के दौरान कई अभियुक्तों को ढेर कर दिया। हालांकि बम फेंकने की स्टाइल से कुख्यात गुड्डू काफी चर्चा में आया था।

    उसकी लंबे समय तक तलाश चली, लेकिन पकड़ में नहीं आया। साबिर और अरमान भी गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस की ओर से हत्या के मुकदमे में एससीएसटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई और फिर आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। विवेचना के दौरान माफिया अतीक के रिश्तेदार कसारी-मसारी निवासी खालिद जफर को भी आरोपित बनाया गया।

    इसे भी पढ़ें- दारोगा और सिपाही तो ‘चोर’ निकले… पकड़े जाने पर दिखाने लगे रौब, दे डाली फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी

    पता चला था कि वारदात में शामिल आरोपितों की आर्थिक रूप से मदद की थी। यह भी कहा जा रहा है कि खालिद जफर एयरपोर्ट क्षेत्र और पूरामुफ्ती इलाके में प्लाटिंग का काम कर रहा है। अब उसे मुकदमे में वांटेड करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

    पुलिस माफिया की तलाश में जुटी हुई है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर) 


    शाइस्ता समेत छह अभियुक्त हैं फरार

    हत्याकांड में माफिया अतीक की बीवी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, उसकी बहन आयशा नूरी और अशरफ की बीवी जैनब फातिमा व पांच-पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान बिहारी फरार चल रहे हैं। आयशा और जैनब पर भी 25-25 हजार का इनाम है। पुलिस की ओर से शूटर समेत कई आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

    चार अभियुक्त एनकाउंटर में हुए ढेर-

    अतीक का बेटा असद, शूटर गुलाम, उस्मान चौधरी और शूटरों की कार ड्राइवर अरबाज एसटीएफ व पुलिस की मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। शूटरों को कार उपलब्ध कराने वाले नफीस अहमद उर्फ नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। मुकदमे में नामजद मुख्य अभियुक्त माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की भी हत्या हो चुकी है।

    इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में बेतिया की तरह 100 से ज्यादा राजघरानों की संपत्ति पर अवैध कब्जा, अब राजस्व विभाग करेगा कार्रवाई

    11 लोग गिरफ्तार भेजे गए जेल-

    हत्याकांड की साजिश में शामिल नौकर राकेश उर्फ लाला, ड्राइवर कैश अहमद, अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद, शाहरुख, वकील खान शौलत हनीफ और अतीक के बहनोई डा. अखलाक अहमद एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। इसके अलावा मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान व वकील विजय मिश्रा भी सलाखों के पीछे हैं। इसी केस में अतीक के बेटे अली अहमद व उमर को भी आरोपित बनाया गया है, जो जेल में हैं।

    हत्याकांड के मुकदमे में माफिया का रिश्तेदार खालिद जफर भी वांटेड है। उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ ही सभी आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी