दारोगा और सिपाही तो ‘चोर’ निकले… पकड़े जाने पर दिखाने लगे रौब, दे डाली फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी
प्रयागराज में बिजली विभाग की टीम ने कसारी-मसारी क्षेत्र में छापेमारी कर आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी जिनमें दो पुलिसकर्मियों के घर भी शामिल थे। इन घरों में बिजली कनेक्शन परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर था लेकिन बिजली चोरी के लिए बाईपास किया गया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिवार ने टीम से नोकझोंक की और धमकी दी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कसारी-मसारी उपकेंद्र के अधिकारियों व प्रवर्तन दल द्वितीय की टीम ने कसारी मसारी क्षेत्र में मंगलवार सुबह जांच पड़ताल करते हुए दारोगा, सिपाही समेत आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी तो हंगामा हो गया।
आरोप है कि जिन पुलिसकर्मियों के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई थी, वह और उनके परिवार के कुछ सदस्याें ने टीम से नोकझोंक की। तरह-तरह की धमकी दी। टीम ने आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही धूमनगंज थाने में भी तहरीर दी है।
इसमें सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने, धक्का मुक्की और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। धूमनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ राय का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।\
यह है पूरा मामला
कसारी मसारी उपखंड के एसडीओ संदीप प्रजापति के नेतृत्व में अवर अभियंता निलेश मिश्रा, संदीप पाल, लाइनमैन चुन्नू लाल के साथ ही प्रवर्तन दल के जेई बृजेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी संजय यादव, रामजी यादव, प्रमोद कुमार, सिपाही दिनेश कुमार जांच के लिए कसारी-मसारी पहुंचे।
एक पुलिसकर्मी के घर में बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ी। कनेक्शन पुलिसकर्मी की पत्नी के नाम है। इसके बाद सात और घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें भी एक पुलिसकर्मी का मकान था, लेकिन कनेक्शन पत्नी के नाम था।
एसडीओ व अवर अभियंता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इसी दौरान वर्दी में बाइक से एक पुलिसकर्मी पहुंचा। दारोगा के परिवार के एक-दो लोग भी आ गए। प्रवर्तन टीम को धमकाना शुरू कर दिया। अपशब्द कहते हुए धक्का-मुक्की की। फर्जी आरोप लगाकर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। किसी प्रकार वहां से निकले।
यह भी आरोप है कि एक पुलिसकर्मी म्योहाल चौराहा स्थित प्रवर्तन दल द्वितीय के कार्यालय पर पहुंचा और यहां भी तरह-तरह की धमकी दी। अधिकारियों ने धूमनगंज थाने में विवाद करने वाले पुलिसकर्मियों की फोटो और वीडियो भी दिया है। हालांकि, जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।