Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से इमरजेंसी ड्यूटी पर जा रहे सेना के 35 जवानों से TTE ने की अभद्रता, यात्रियों ने सैन‍िकों को दी सीट

    नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में टीटीई ने इमरजेंसी ड्यूटी पर गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर जा रहे सेना के 35 जवानों के साथ अभद्रता की उन्हें भला-बुरा कहा और जनरल कोच में जाने के लिए मजबूर क‍िया। इस दौरान वहां मौजूद यात्रि‍यों ने टीटीई से भिड़कर सैनिकों को ससम्मान सीट दिलाई और जय हिंद के नारे लगाए। इस घटना से पूरे रेल महकमे में खलबली मच गई है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 13 May 2025 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    नार्थ ईस्‍ट एक्‍सप्रेस में ट‍िकट चेक करता टीटीई (बाएं), इमरजेंसी ड्यूटी पर जाते सैन‍िक (दाएं)।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक ओर आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों से मिलकर कृतज्ञता व्यक्त कर रहे थे और पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। वहीं मंगलवार की शाम लगभग चार बजे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की एसी बोगी में टीटीई ने इमरजेंसी ड्यूटी पर गुवाहाटी और अन्य स्थानों के लिए जा रहे सेना के 35 जवानों के साथ अभद्रता की, उन्हें भला-बुरा कहा और जनरल कोच में जाने के लिए मजबूर क‍िया। इस दौरान वहां मौजूद यात्रि‍यों ने टीटीई से भिड़कर सैनिकों को ससम्मान सीट दिलाई और जय हिंद के नारे लगाए। इस घटना से पूरे रेल महकमे में खलबली मच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सैनिक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मंगलवार को कानपुर व फतेहपुर से सवार हुए। इमरजेंसी में बुलाए गए सैनिक एसी कोच के शौचालय के पास बैठ गए। देश की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इमरजेंसी ड्यूटी पर गुवाहाटी और अन्य स्थानों के लिए जा रहे सेना के 35 जवानों को बिना आरक्षित टिकट के बेसिन व शौचालय के पास खड़े देख टीटीई ने जनरल बोगी में जाने को कहा।

    टीटीई का बर्ताव बेहद बुरा था। यह देख कोच में सवार यात्रियों का खून खौल उठा। ट्रेन में यात्रा कर रहे वाराणसी के रमेश तिवारी, विमल सक्सेना समेत कई यात्रियों ने तुरंत एक्स पर वीडियो और संदेश पोस्ट किया, जिसमें सैकड़ों ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। हजारों लोग या यूं कहें कि पूरा देश इन जवानों के साथ खड़ा हो गया। इन जवानों के पास आरक्षित सीट नहीं थी।

    यात्रियों ने रेलमंत्री और प्रयागराज मंडल के डीआरएम को टैग कर मदद की गुहार लगाई। एक्स पर वायरल वीडियो में जवानों की मजबूरी और यात्रियों का गुस्सा देख डीआरएम कार्यालय से तत्काल पोस्ट करने वाले यात्री के पास फोन गया और पूछा कि क्या टीटीई पर कार्रवाई हो, लेकिन यात्रियों ने सिर्फ जवानों के लिए सीट मांगी। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले रेलकर्मियों ने यात्रियों के सहयोग से सभी जवानों को सम्मान के साथ सीटें दीं।

    जवानों ने बताया कि उनकी छुट्टियां रद हैं और उन्होंने तत्काल रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसमें से दो जवान ऐसे भी थे, जिनकी इसी महीने शादी थी। उन्‍होंने कहा, “शादी तो हो जाएगी, मगर मातृभूमि की रक्षा का मौका बार-बार नहीं मिलता।” वीडियो में जवानों टीटीई के बर्ताव का भी वीडियो बनाया है।

    बिना ड्रेस कोड में टीटीई पर भड़के लोग

    वायरल वीडियो में जो व्यक्ति खुद को टीटीई बता रहा है, वह ड्रेस कोड में नहीं है। शरीर पर टैटू गुदवाए हैं। वेशभूषा भी सेवा नियमावली के अनुकूल नहीं थी। इस पर यात्रियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि क्या यह पाकिस्तान का सपोर्टर है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: AK Bharti: ऑपरेशन सिंदूर के सूत्रधार एके भारती का यूपी कनेक्शन, निर्णय लेने की क्षमता ने ही साबित कर दी पहचान