यूपी में कोहरे का कहर: धुंध के चलते बापूधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुई निरस्त, यहां देखें पूरी सूची
उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है। धुंध के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। बापूधाम एक्सप्रेस भी उन ट्रेनों में शामिल है जिन्हें 2 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली 15159 ट्रेन भी दिसंबर और जनवरी में कई दिनों के लिए निरस्त रहेगी।

जागरण संवाददाता प्रयागराज। ठंड शुरू होने और संभावित कोहरे को लेकर रेलवे ने ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने सर्दी के मौसम में संभावित कोहरे के प्रभाव को लेकर कई ट्रेनों के संचलन में आंशिक बदलाव की घोषणा की है। जबकि कई ट्रेनों को लंबी समय अवधि के लिए निरस्त कर दिया गया है।
प्रयागराज रामबाग से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली बापूधाम एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। हालांकि, रेलवे द्वारा सूचित किया गया है कि 9 जनवरी से इस ट्रेन का संचालन महाकुंभ के दौरान पुनः शुरू किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली 15159 ट्रेन भी दिसंबर और जनवरी में कई दिनों के लिए निरस्त रहेगी। विशेष रूप से, यह ट्रेन 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर को और 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी को और फरवरी में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 तारीख को निरस्त रहेगी।
इसके साथ ही, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन भी निरस्तीकरण की सूची में शामिल है। यह ट्रेन दिसंबर में 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 को और जनवरी 2025 में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 25, 28, 30 को निरस्त रहेगी। फरवरी में यह ट्रेन 2, 4, 6, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 तारीख को भी संचालित नहीं होगी।
इस निरस्तीकरण से प्रभावित यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को पहले से निर्धारित कर लें और अन्य विकल्पों पर विचार करें। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए विकल्पों और रिफंड की प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध कराई है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे उचित सहायता प्राप्त कर सकें।
मंडल प्रो अमित कुमार सिंह सिह ने यात्रियों से निवेदन किया कि वे मौसम परिवर्तनों पर ध्यान दें और यात्रा के समय सुरक्षा नियमों का पालन करें।
इसे भी पढ़ें-चंदौली के तत्कालीन एसपी सहित 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज केस 24 घंटे में खत्म, वसूली का रेट सिपाही ने किया था VIRAL
महाकुंभ के दौरान नहीं निरस्त रहेंगी ट्रेन
प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोगों को प्रयागराज आना है। ऐसे में संभावित कोहरे के कारण जो ट्रेन रद्द की जा रही हैं उनका भी संचालन महाकुंभ के दौरान शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को फायदा मिलेगा और वह आसानी से प्रयागराज तक की अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।