Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में मामूली विवाद में बुजुर्ग की मौत, दोनों पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर... कई लोग घायल

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 06:54 PM (IST)

    प्रयागराज के मेजा में मंगलवार को एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। यहां पर पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई ईंट-पत्थर और धारदार हथियार तक चले। इस घटना में 65 वर्षीय अभयराज यादव की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी इंद्रावती और बेटे महेंद्र यादव घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दो पक्षोंं में मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    संवाद सूत्र, मेजा (प्रयागराज)। मेजा में रास्ते में पानी बहाने को लेकर मामूली विवाद में दो पक्षों में ईंट-पत्थर व धारदार हथियार चले। इस दौरान दोनों पक्ष से दो महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर इलाज के दौरान 65 वर्षीय अभयराज यादव पुत्र दुर्जन यादव की मौत हो गई। वहीं, अभयराज की पत्नी इंद्रावती व बेटे महेंद्र यादव का इलाज चल रहा है। मनोज कुमार पुत्र धर्मराज व विकास पुत्र श्यामराज और दूसरे पक्ष से एक महिला व एक युवक जख्मी हैं। सभी का इलाज एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

    दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

    मेजा थाना क्षेत्र के कूंची-जमुआ निवासी शिवचंद्र समर्सिबल से खेत की सिंचाई कर रहे थे। पाइप लीकेज होने के कारण पानी रास्ते में बह रहा था। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 10 बजे मनोज ने शिवचंद्र से पानी बहाने से मना किया। विवाद बढ़ गया। एक पक्ष से मनोज और उसकी पत्नी पूनम और दूसरे पक्ष से शिवचंद्र उनके बेटे अनिल व विकास तथा ज्ञानचंद्र व उनके बेटे अजय व अनिल तथा घर की महिलाओं से कहासुनी हो गई।

    अभयराज पर धारदार हथियार से किया गया हमला

    बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे। मनोज व उसकी पत्नी पूनम भागकर घर में घुस गए। मनोज के चाचा अभयराज व चाची इंद्रावती घर से दूर गोशाला के पास सो रहे थे। गाली-गलौज व मारपीट सुनकर वह भी दौड़े। आरोप है कि रास्ते में ही दूसरे पक्ष के 3 लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से अभयराज, इंद्रावती व महेंद्र पर वार कर दिया।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    इसके बाद अभयराज घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में अभयराज, इंद्रावती व महेंद्र यादव को सीएचसी मेजा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। एसआरएन में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अभयराज की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- UP में दो पक्षों की मारपीट में बुजुर्ग की मौत, जमीन बंटवारे को लेकर दोनों गुट आए आमने-सामने... फिर जमकर हुआ हंगामा