Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में दो पक्षों की मारपीट में बुजुर्ग की मौत, जमीन बंटवारे को लेकर दोनों गुट आए आमने-सामने... फिर जमकर हुआ हंगामा

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 03:53 PM (IST)

    भदोही के ज्ञानपुर में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस मारपीट के बाद इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों का जमकर इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव में तनाव का माहौल है।

    Hero Image
    दो गुटों की मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, घोसिया (भदोही)। औराई थाना क्षेत्र के ताल समधा गांव में भूमि पर कब्जे को लेकर रविवार को सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे व ईंट पत्थर का जमकर प्रयोग किया गया। सिर में चोट आने से एक पक्ष के संतलाल बिंद 62 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर औराई पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दोनों पक्षों से मिलाकर कुल 10 लोग घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची कोतवाली औराई पुलिस ने स्थिति की जानकारी ली।

    जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

    गांव में एक भूमि पर संतलाल व अमृतलाल के परिवार के लोग कब्जा थे। जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसकी हुई शिकायत पर दो दिन पूर्व पुलिस व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच भूमि का बंटवारा कर मामले में समझौता कराया था।

    रविवार को सुबह भूमि पर कब्जे को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर का जमकर प्रयोग किया गया। एक पक्ष से संतलाल 62 वर्ष मोहनलाल 45 वर्ष, पार्वती देवी 30 वर्ष, सतना देवी 58 वर्ष, रुकमीना 55 वर्ष व चंपत लाल 28 वर्ष घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से अमृत लाल 62 वर्ष, कैलाश 13 वर्ष, शिवकुमारी 32 वर्ष व सुनीता 35 वर्ष घायल हो गईं।

    इसे भी पढ़ें- मथुरा में फ्लैट में रहने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की हत्या

    मारपीट के बाद बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई

    सिर में गंभीर चोट आने के चलते संतलाल को औराई ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ज्ञानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा

    उधर, घटना की जानकारी होते की कोतवाली प्रभारी अजीत श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    इसे भी पढ़ें- Kaushambhi News : मामूली बात पर भिड़ गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट- 9 लोग घायल; पुलिस ने संभाला मोर्चा