Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के थरवई में व्यवसायी के घर से पांच लाख की चोरी, आभूषण व नकदी उठा ले गए, आसानी से घर में घुस गए थे चोर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:56 PM (IST)

    प्रयागराज में थरवई क्षेत्र के पड़िला महादेव गांव में प्रेम बाबू हलवाई के घर से चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी उठा ले गए। निर्माणाधीन मकान होने के कारण चोरों को आसानी हुई। चोर 1 लाख 20 हजार रुपये नकद सोने के हार जंजीर अंगूठियां और चांदी के आभूषण ले गए।

    Hero Image
    प्रयागराज के थरवई में व्यवसायी के घर चोरी के बाद घर में फैला सामान।

    थरवई, प्रयागराज। थरवई के पड़िला महादेव गांव में चोरों ने एक व्यवसायी के घर को शुक्रवार रात निशाना बनाया। हुए लाखों का सामान पार कर दिया। चोरी की जानकारी परिवार के लोगों को तब हुई जब सुबह वे नींद से जागे। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद वापस लौट गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम बाबू हलवाई का पड़िला महादेव का मकान निर्माणाधीन है। इसी का फायदा उठाते हुए चोर रात में घर के मुख्य दरवाजे पर लगे शटर का ताला खोलकर घर में घुस गए और अलमारी व बक्से खंगाल डाला। एक लाख 20 हजार नगद, सोने के दो हार, एक जंजीर, चार अंगूठी, करीब एक किलो चांदी के आभूषण समेत पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, घर में रखी डीजे की आठ मशीनें भी चोर उठा ले गए।

    सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना पीड़ित ने थरवई थाने में दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। इस मामले में प्रभावित निरीक्षक ओमप्रकाश का कहना है की घटना की तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।