Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कूल जाने से पहले फूट-फूटकर रोने लगी छात्रा, वजह जानकर मां के पैरों तले खि‍सक गई जमीन

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:00 AM (IST)

    प्रयागराज में प्राइमरी स्‍कूल के टीचर की करतूत सामने आई है। टीचर मासूम छात्रा के साथ गंदी हरकतें करता था उसके क्‍लास में रुकने के ल‍िए कहता था। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा स्‍कूल जाने से पहले फूट-फूटकर रोने लगी। वजह पूछने पर उसने आपबीती सुनाई तो मां के पैरों तले जमीन खि‍सक गई। पुल‍िस ने आरोपी टीचर को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

    Hero Image
    छात्रा ने रोते हुए मां को बताई आपबीती।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार सुबह कक्षा एक की छात्रा को उसकी मां स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी वह फूट-फूटकर रोने लगी। बोली, मम्मी स्कूल नहीं जाऊंगी, सर बहुत गंदे हैं। सोमवार को छुट्टी के बाद अकेले मुझे रोक लिया। गलत हरकत करते हुए गंदी-गंदी बातें कीं। मेरा दूसरे स्कूल में नाम लिखवा दो। यह सुनते ही मां के पैरों तले जैसे जमीन खिसक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी देते हुए बेटी को लेकर कर्नलगंज थाने पहुंच गई। शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

    आज होगा बच्‍ची का 164 का बयान

    सात वर्षीय बालिका सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। मां का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक ने उसे गलत तरीके से स्पर्श किया। बोला कि बेटा आप अभी मेरे पास रहो, बाद में घर चली जाना। वह गलत बातें भी कर रहा था। बच्ची इस पूरी घटना से डरी हुई है, जिस कारण घरवालों ने उसे एक करीबी रिश्तेदार के यहां भेज दिया है। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव का कहना है कि बुधवार को बच्ची का 164 का बयान होगा।

    छात्रा से छेड़खानी, तीन पर FIR

    नैनी में होली पर अपने घर के बाहर खड़ी छात्रा से कुछ लोगों ने छेड़खानी कर दी थी। विरोध पर उसे धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता की मौसी की तहरीर पर नैनी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया है कि नैनी थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली छात्रा शुक्रवार को दरवाजे पर खड़ी थी।

    नशे में धुत युवकों ने की गंदी हरकत

    आरोप है कि इसी दौरान नशे में धुत युवकों ने उसका हाथ पकड़कर घसीटने का प्रयास किया था। विरोध करने पर युवकों ने घर में घुसकर मारपीट व अश्लील हरकत की। पुलिस ने पूरा फतेह मोहम्मद मुहल्ला निवासी कमलेश ऊर्फ बड़कू, आकाश ऊर्फ छोटकू और रौनक के खिलाफ छेड़खानी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: प्रयागराज में फंदे से लटकता मिला लापता युवती का शव, अखिलेश यादव बोले- महिला सुरक्षा का मुद्दा नारों में सिमटा

    यह भी पढ़ें: 'नीचे ना उतरबू तव हमका जेल होई जाई', टावर पर चढ़ी पत्नी को बचाने के लिए जोर-जोर से रोने लगा पति; फ‍िर...