Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC MTS Result 2023: एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा में 11450 युवाओं को मिली नौकरी, अभी भी खाली रह गए सैंकड़ों पद

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    SSC MTS Result 2023 भर्ती प्रक्रिया में 11784 पदों के सापेक्ष 11450 युवाओं का चयन हुआ है। हवलदार के 334 पद खाली रह गए हैं। अलग-अलग कारणों से 387 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले 110 अभ्यर्थी डिबार किए गए हैं। कुछ दिनों बाद एसएससी से नियुक्ति की संस्तुति की जाएगी।

    Hero Image
    SSC MTS Result 2023: एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा में 11450 युवाओं को मिली नौकरी

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बुधवार को मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) नॉन टेक्निकल और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड और इनडायरेक्ट टैक्स और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) परीक्षा- 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया।

    कुछ दिनों बाद SSC से नियुक्ति की संस्तुति की जाएगी।

    भर्ती प्रक्रिया में 11,784 पदों के सापेक्ष 11,450 युवाओं का चयन हुआ है। हवलदार के 334 पद खाली रह गए हैं। अलग-अलग कारणों से 387 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले 110 अभ्यर्थी डिबार किए गए हैं। कुछ दिनों बाद एसएससी से नियुक्ति की संस्तुति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित विभाग प्रमाणपत्रों की जांच के बाद नियुक्ति देंगे। केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में एमटीएस के 11,255 पदों और हवलदार (सीबीआइसी व सीबीएन) के 529 पदों पर भर्ती के लिए 18 जनवरी 2023 को एसएससी ने विज्ञापन जारी किया था। आनलाइन परीक्षा दो से 19 मई और 13 से 20 जून तक हुई थी।

    हवलदार पद के आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) कराया गया, जिसका परिणाम दो सितंबर को जारी हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Azam Khan: आजम खां की और बढ़ सकती हैं मुश्‍क‍िलें, बेटे के अलावा भाई और भतीजा भी है नामजद; जल्‍द आ सकता है फैसला

    हवलदार के रिक्त 529 पदों के सापेक्ष 3015 अभ्यर्थी पीईटी और पीएसटी के लिए सफल हुए थे। 25 से 28 सितंबर तक पीईटी और पीएसटी हुई। अब परिणाम जारी हुआ तो हवलदार के रिक्त 529 पदों के सापेक्ष 195 का ही चयन हुआ है।

    वहीं, एमटीएस में 18 से 25 आयु वर्ग के 8,519 अभ्यर्थी और 18 से 27 आयु वर्ग के 2,736 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जिन अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया और जिनको डिबार किया गया है, उनके अनुक्रमांक एसएससी की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। एसएससी ने यह भर्ती प्रक्रिया 10 महीने में पूरी की।

    यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अधिकारियों का तबादला; इन जिलों को मिले नए सीडीओ