Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अधिकारियों का तबादला; इन जिलों को मिले नए सीडीओ

    By Rajeev DixitEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 10:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य में अधिकारियों को फेरबदल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शासन ने मंगलवार देर रात सात आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें लखीमपुर खीरी और सहारनपुर में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गए हैं। विशेष सचिव कृषि रहे रवि रंजन को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के पद पर भेजने के साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेकट्रानिक्स कॉरपोरेशन बनाया गया है।

    Hero Image
    यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने मंगलवार देर रात सात आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। लखीमपुर खीरी और सहारनपुर में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गए हैं। विशेष सचिव कृषि रहे रवि रंजन को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के पद पर भेजने के साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेकट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली ये जिम्मेदारी

    सीडीओ लखीमपुर खीरी रहे अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नियुक्त किया गया है। सीडीओ सहारनपुर रहे विजय कुमार अब विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म होंगे। बांदा में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे उमाकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त झांसी मंडल तैनात किया गया है।

    (यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) 

    इन जिलों में हुई तैनाती

    प्रतीक्षारत रहीं जसजीत कौर को अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया है। बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे सुमित राजेश महाजन को सीडीओ लखीमपुर खीरी तथा कन्नौज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा को सीडीओ सहारनपुर के पद पर भेजा गया है।

    यह भी पढ़ेंः UP News: यूपी में 22 हजार कांस्टेबलों को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार को द‍िए ये न‍िर्देश