SSC ने परीक्षा को लेकर जारी किया नई गाइडलाइन, एक गलती से लग सकता है सात साल बैन
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षा में कदाचार और नियमों के उल्लंघन के लिए उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। कदाचार के लिए एक से सात साल तक का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसमें विभिन्न उल्लंघनों के लिए अलग-अलग प्रतिबंधों का उल्लेख किया गया है। दोषी उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और उसका पक्ष जानने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। SSC Guidelines: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने प्रतियोगी परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है, जिसमें परीक्षा के दौरान कदाचार, अनुचित साधनों का प्रयोग या नियमों के उल्लंघन की स्थिति में उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से डिबार (प्रतिबंधित) किए जाने का प्रविधान किया गया है। इसमें कदाचार या परीक्षा नियमों के उल्लंघन पर लगेगा एक से सात साल तक का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
हथियारों के प्रयोग, नकल, किसी ओर के स्थान पर परीक्षा, प्रश्नपत्र पर वीडियो या फोटो लेने, रिमोट साफ्टवेयर से टर्मिनल साझा करने, सर्वर हैक करने का प्रयास ओर स्क्राइब द्वारा उम्मीदवारों की मदद पर सात साल के लिए प्रतिबंध लगेगा।
परीक्षा सामग्री बाहर ले जाने पर एक से दो वर्ष, परीक्षा से पहले केंद्र छोड़ने पर एक वर्ष, धमकाने पर दो से तीन वर्ष, अन्य उम्मीदवारों को परीक्षा देने से रोकने पर तीन वर्ष का प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं झूठे अभिलेख देने पर एक से तीन वर्ष, अनुचित प्रभाव पर तीन वर्ष, मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण तीन से पांच वर्ष, एक ही परीक्षा में उसे बार भाग लेने पर दो से पांच वर्ष का प्रतिबंध लगेगा।
इसे भी पढ़ें- 35,000 शिक्षकों ने नहीं जांचीं यूपी बोर्ड की कापियां, जा सकते हैं जेल; UP Board तैयार कर रहा है डाटा
एसएससी के अनुसार परीक्षा के दौरान अनुशासनहीनता, अनुचित साधनों का उपयोग, या किसी भी प्रकार का नियम उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। साथ ही उनकी उम्मीदवारी भी रद्द की जाएगी।
कदाचार पर 1 से 7 साल का बैन।
केंद्रों पर तैनात पर्यवेक्षक, निरीक्षक, केंद्र समन्वयक, आदि को लिखित रूप में कदाचार की रिपोर्ट देनी होगी। इसमें उपलब्ध साक्ष्य जैसे तस्वीरें, सीसीटीवी फुटेज, जब्त सामग्री आदि शामिल होंगे। एसएससी मुख्यालय या क्षेत्रीय निदेशक द्वारा दो या तीन सदस्यों की एक जांच समिति बनाई जाएगी, जो कदाचार की पुष्टि करेगी।
इसे भी पढ़ें- स्मार्ट जैविक परत देगी कृत्रिम जोड़ों को मजबूती, संक्रमण से भी मिलेगी सुरक्षा
उम्मीदवार की गलती की गंभीरता के अनुसार उसे एक वर्ष से लेकर सात वर्ष तक के लिए एसएससी की सभी परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है। दोषी उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और उसका पक्ष जानने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।