Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Train Via Prayagraj: इन दो शहरों से दिल्ली की राह हुई आसान, रेलवे ने दो और विशेष ट्रेनों की समय सारिणी की जारी; देखें रूट

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 10:24 PM (IST)

    होली के बाद छुट्टी से वापसी के लिए विभिन्न शहरों से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दो और विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है जिससे दिल्ली की ओर यात्रियों की राह आसान होगी। इन ट्रेनों में अभी सीट खाली है और इनमें पटना और पुणे की वाया प्रयागराज दिल्ली आने की दो विशेष ट्रेनें हैं।

    Hero Image
    इन दो शहरों से दिल्ली की राह हुई आसान

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Special Trains: रेलवे ने दो और विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है जिससे दिल्ली की ओर यात्रियों की राह आसान होगी। इसमें पटना से गाड़ी संख्या 03243 एक अप्रैल की दोपहर तीन बजे चलकर रात 9.30 बजे प्रयागराज व सुबह सात बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार से 03244 के रूप में दो अप्रैल की सुबह आठ बजे चलकर दोपहर 3.35-3.45 बजे प्रयागराज व रात 9.55 बजे पटना पहुंचेगी। पटना के राजेंद्र नगर से गाड़ी संख्या 02353 शनिवार रात 8.15 बजे चलेगी। यह रात 3.00-3.10 बजे प्रयागराज व दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    02354 रविवार 31 मार्च दोपहर तीन बजे आनंद विहार से चलकर रात 12.50-1.00 बजे प्रयागराज व सुबह 8.10 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी। पुणे से दानापुर के लिए गाड़ी संख्या 01499 शनिवार को चल चुकी है। यह रविवार रात 9.45-9.47 बजे प्रयागराज छिवकी व सोमवार सुबह 4.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

      

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्‍यान दें, प्रयागराज से वापसी के लिए होली विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी, गर्मियों में चलेगी यह स्‍पेशल ट्रेन