Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान संपन्न, मौनी अमावस्या पर सभी 13 अखाड़ों ने सादगी के साथ त्रिवेणी में लगाई पुण्य डुबकी

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:34 PM (IST)

    मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर अखाड़ों ने दिखाई संवेदनशीलता पहले श्रद्धालुओं को अमृत स्नान करने का अवसर दिया और बाद में सांकेतिक रूप से अमृत स्नान किया। शंकराचार्यों ने भी संगम में अमृत स्नान किया और श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की। स्थिति सामान्य होने पर अखाड़ों ने अपनी भव्य अमृत स्नान की परम्परा का त्याग किया और सांकेतिक रूप से स्नान कर परम्परा का निर्वहन किया।

    Hero Image
    महाकुंभ 2025 का दूसरा अमृत स्नान संपन्न।

    डिजिटल डेस्क, महाकुंभ नगर। प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान पर्व संपन्न हो गया। मौनी अमृत स्नान पर्व पर घटी घटना के बाद अखाड़ों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पहले श्रद्धालुओं को अमृत स्नान करने का अवसर दिया और बाद में सांकेतिक रूप से अमृत स्नान किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर अखाड़ों ने दिखाई संवेदनशीलता त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान पर्व संपन्न हो गया। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर शाम 6 बजे तक करोड़ों लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। 

    घटना के बाद अखाड़ों के संतों ने दिखाई संवेदनशीलता

    महाकुंभ में घटी घटना के बाद अखाड़ों के संतों ने संवेदनशीलता दिखाई। यह पहला मौका था जब साधु-संतों, नागा संन्यासी और अखाड़ों ने संगम में ऐतिहासिक प्रथम स्नान की प्रतिज्ञा तोड़ दी। परिस्थिति को देखते हुए अखाड़ों ने अपने ब्रह्म मुहूर्त के अमृत स्नान को स्थगित कर दिया और श्रद्धालुओं को पहले स्नान का अवसर दिया। 

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि सर्वसम्मति से सभी अखाड़ों ने निर्णय लिया कि हालात को देखते हुए पहले श्रद्धालुओं को अमृत स्नान का अवसर दिया जाय। स्थिति सामान्य होने पर अखाड़ों ने अपनी भव्य अमृत स्नान की परम्परा का त्याग कर दिया और सांकेतिक रूप से स्नान कर परम्परा का निर्वहन किया। 

    शंकराचार्यों ने भी संगम में किया अमृत स्नान

    प्रयागराज महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान में मौनी अमावस्या पर देश के तीन पीठों के शंकराचार्यों ने भी त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाई। शंकराचार्य ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की। 

    श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू  शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर भारती जी, द्वारका शारदा पीठाधीश्वर  जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी और ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। 

    तीनों पीठ के शंकराचार्य मोटर बोट के माध्यम से त्रिवेणी संगम पहुंचे, जहां पूरे धार्मिक विधि विधान से तीनों ने पुण्य की डुबकी लगाई और देश की जनता के कल्याण के लिए आशीष दिया।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद सीएम योगी ने किए तीन बड़े एलान, तीनों बहुत जरूरी… जानें क्या-क्या?

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर सैकड़ों विदेशी श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, इंडियन कल्चर से हुए प्रभावित