Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Six lane Bridge: दूरदर्शन कार्यालय तक होगा गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का दायरा, जानिए कब तक पूरा जाएगा निर्माण कार्य

    Updated: Fri, 10 May 2024 10:37 AM (IST)

    Prayagraj Six lane Bridge पहले सिक्स लेन पुल मलाक हरहर से म्योराबाद चौराहा के समीप धोबी घाट के आगे तक था लेकिन अब इसे मंडलायुक्त कार्यालय के समीप दूरदर्शन केंद्र तक कर दिया गया है। पुल की दूरी बढ़ाने का मुख्य कारण महाकुंभ के दौरान लखनऊ प्रतापगढ़ और अयोध्या से आने वाले छोटे और बड़े वाहनों को जाम से छुटकारा दिलाना है।

    Hero Image
    गंगा पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल l सौजन्य-परियोजना निदेशक

    जागरण संवाददाता,प्रयागराज। संगम नगरी में गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का दायरा 365 मीटर तक बढ़ा दिया गया है। क्षेत्रफल बढ़ाने के साथ 21 करोड़ रुपये का बजट भी बढ़ाया गया है। सिक्स लेन पुल का दायरा लाला लाजपत रोड पर सड़क के उत्तर की ओर बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सिक्स लेन पुल मलाक हरहर से म्योराबाद चौराहा के समीप धोबी घाट के आगे तक था, लेकिन अब इसे मंडलायुक्त कार्यालय के समीप दूरदर्शन केंद्र तक कर दिया गया है। पुल की दूरी बढ़ाने का मुख्य कारण महाकुंभ के दौरान लखनऊ, प्रतापगढ़ और अयोध्या से आने वाले छोटे और बड़े वाहनों को जाम से छुटकारा दिलाना है। 

    इसे भी पढ़ें- लारेंस विश्वनोई ग्रुप के सदस्य को हरियाणा एसटीएफ ने दबोचा, ए‍क साल से थी तलाश, हथ‍ियारों का करता था सौदा

    पहले पुल की दूरी 9.900 किलोमीटर थी अब इसे बढ़ाकर 10.265 किलोमीटर तक कर दिया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मलाक हरहर से म्योराबाद चौराहे तक सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। 9.900 किलोमीटर लंबे पुल को बनाने के लिए 1947 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।

    समय बीतने और शहरी क्षेत्र का विस्तार होने के चलते सिक्स लेन पुल का दायरा बढ़ाकर 10.265 किलोमीटर तक कर दिया गया है। ऐसे में अब पुल के निर्माण में 1968 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, विरोध के बीच ढहाया गया मकान, मची खलबली

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पुल निर्माण की देखरेख में लगाए गए एक अधिकारी ने बताया कि वाहनों और जरूरतों को देखते हुए पुल का दायरा बढ़ाया गया है। प्रयास होगा कि नवंबर से दिसंबर 2024 तक पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा।

    2021 में सिक्स लेन पुल का निर्माण शुरू हुआ था

    • संगम नगरी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से गंगा पर सिक्स लेन पुल का निर्माण।
    • 16 फरवरी 2021 में शुरू किया गया। पुल का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से पुल का निर्माण शुरू किया गया। लगभग 70 प्रतिशत से अधिक पुल का निर्माण हो चुका है।