Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली; दर्जनभर से अधिक दर्ज है मुकदमा

    प्रयागराज पुलिस को लुटेरे विजय सरोज की तलाश काफी समय से थी। वह जिले के विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। विजय सरोज प्रयागराज के शिवकुटी मुहल्ले का निवासी है। शनिवार की देर रात में बाइक लेकर जा रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में उसे गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 01 Oct 2023 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। झूंसी क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात लुटेरा विजय सरोज गोली लगने से घायल हो गया है। उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से लूट के जेवरात, असलहा और बाइक बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी दिनों से पुलिस को थी बदमाश की तलाश

    विजय प्रयागराज के शिवकुटी मुहल्ले का निवासी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। शनिवार की रात में पुलिस से उसका सामना हो गया। जिसके बाद वह पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। पुलिस मौके से उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए ले गई। आरोपित के पास से असलहे के साथ लूट के जेवरात और बाइक बरामद हुई।

    यह भी पढ़ें, Deoria News: रास्ते के विवाद में तड़तड़ाई गोलियां, सेवानिवृत्त जवान समेत पांच लोग घायल, दो गाड़ियां फूंकी

    यह भी पढ़ें, अपराधियों के खिलाफ एक्शन में UP पुलिस, अब ऑपरेशन जिराफ' पता लगाएगा माफिया की प्रापर्टी; ये है पूरा प्लान