Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराधियों के खिलाफ एक्शन में UP पुलिस, अब 'ऑपरेशन जिराफ' पता लगाएगा माफिया की प्रापर्टी; ये है पूरा प्लान

    उत्तर प्रदेश में माफिया व भू- माफिया के खिलाफ यूपी पुलिस एक्शन में है। इन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अलग- अलग तरकीब निकाल रही है। इसी क्रम में अब अपराधियों की संपत्ति का पता लगाने से लेकर कुर्क करने के लिए ऑपरेशन जिराफ शुरू किया गया है। इसके जरिए माफियाओं की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त किया जाएगा।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:59 AM (IST)
    Hero Image
    अब 'आपरेशन जिराफ' पता लगाएगा माफिया की प्रापर्टी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया, भू-माफिया समेत अन्य अपराधी की नामी, बेनामी और अवैध संपत्ति का पता लगाकर कुर्क करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ शुरू किया है। इसके तहत संगठित अपराध, माफिया और उनके गुर्गों पर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। खासकर भू- माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी। तीनों जोन के डीसीपी इसकी निगरानी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया अतीक की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश

    कुछ लोग माफिया अतीक की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि कई माफिया सरकारी और गरीब की प्रापर्टी को जबरन हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। अब ऑपरेशन जिराफ के तहत ऐसे लोगों को करवाई की जद में लाया जाएगा। इसके साथ ही गैंगस्टर और कुख्यात अपराधियों, शूटर के बारे में भी पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    शुरू हो चुका है ऑपरेशन जिराफ

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन जिराफ शुरू हो चुका है। इसके तहत माफिया अतीक की कई बेनामी प्रॉपर्टी भी चिह्नित की गई है। जबकि झूंसी में एक माफिया की गिरफ्तारी की गई है और विभिन्न विभागों से उसके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत शाहगंज में बंगाली होटल में अतीक का हिस्सा होना का पता लगाया गया है। मिनहाजपुर में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर प्लाट की जानकारी जुटा ली गई है, जिसे कुर्क करने की तैयारी चल रही हैं।

    यह भी पढ़ें, Prayagraj News: एयर शो के लिए संवरने लगा संगम, राज्यपाल और सीएम के आने का कार्यक्रम तय; तैयारी तेज

    जिराफ की तरह करेगा खोजबीन

    ऑपरेशन का नाम जिराफ से इसलिए जोड़कर रखा गया है कि उसकी लंबाई अधिक होती है। वह अपने आसपास की चीजों को बहुत आसानी से देखकर जान लेता है। उसकी लंबाई और गर्दन की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए आपरेशन जिराफ रखा गया। माना गया है कि पुलिस भी जिराफ की लंबी गर्दन की तरह माफिया और गैंगस्टरों पर नज़र रखेगी और सबूत जुटाकर लगाम लगाएगी।

    यह भी पढ़ें, Jaunpur News: जौनपुर में शाहगंज के उपजिलाधिकारी के खिलाफ हाईकोर्ट का वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

    सिविल लाइंस में माफिया की जमीन पर भी हो रहा कब्जा

    माफिया अतीक अहमद ने ऐसे-ऐसे स्थानों पर जमीन अपने नाम पर बनाई है, जहां पर कुछ लोग सिर्फ जमीन खरीदने की कल्पना ही कर सकते हैं। माफिया की मौत के बाद उसकी प्रमुख स्थानों पर जमीन कहां-कहां है, उसके खास लोग ही जानते हैं। अब यही खास लोग उसकी करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। चर्चा है कि माफिया अतीक के नाम से पत्थर गिरजाघर से हाई कोर्ट की ओर जाने वाले रास्ते के पास लगभग 10 बिस्वा जमीन है। इस जमीन पर माफिया के करीबी व उसके गिरोह के लोग धीरे-धीरे कब्जा करते जा रहे हैं।