आज Maha Kumbh आएंगे PM मोदी, संगम में डुबकी लगाकर भारत की मंगल कामना करेंगे... एक घंटे रुकेंगे, ये है पूरा शेड्यूल
(PM Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) आएंगे और संगम में डुबकी लगाकर भारत की मंगल कामना करेंगे। वह लगभग एक घंटे तक महाकुंभ नगरी में रहेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही बमरौली एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। मेला क्षेत्र में पीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। 5 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ आ रहे हैं। वे दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर भारत की मंगल कामना करेंगे। वह महाकुंभ नगर में लगभग एक घंटा रहेंगे। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही बमरौली एयरपोर्ट पर आ जाएंगे।
प्रधानमंत्री दिन में लगभग 11 बजे विशेष वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से सेना के तीन हेलीकॉप्टर से महाकुंभनगर के अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से कार से वीआइपी जेटी जाएंगे। फिर निषादराज क्रूज से संगम पहुंचेंगे।
त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी
इसके बाद पतितपावनी गंगा, श्यामल यमुना व अदृश्य सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में प्रधानमंत्री स्नान करेंगे। इसके बाद वीआइपी जेटी पर वह विधि-विधान से जीवनदायिनी गंगा की पूजा करेंगे और आरती उतारेंगे। यहां पर वह अखाड़ों, आचार्यबाड़ा, दंडीबाड़ा व खाकचौक के प्रमुख संतों से भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद आज ही वह दिल्ली भी लौट जाएंगे।
पीएम के आगमन को लेकर मेला क्षेत्र में तैयारी पूरी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज एयरपोर्ट से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक तैयारी की पूरी हो गई है। पीएमओ तथा एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। एयर, वॉटर फ्लीट व रोड फ्लीट का रिहर्सल हो चुका है। दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी होंगे।
प्रधानमंत्री महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना किए थे। वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी आए थे।
ये है शेड्यूल-
- 11 बजे दोपहर बमरौली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे पीएम मोदी, फिर हेलीकॉप्टर से आएंगे महाकुंभ मेला क्षेत्र।
- पीएम मोदी का महाकुंभनगर में 01 घंटे का कार्यक्रम है, स्नान कर लौट जाएंगे दिल्ली।
इसे भी पढ़ें- आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जानने PGI पहुंचे सीएम योगी, न्यूरोलॉजी ICU में भर्ती हैं राम मंदिर के पुजारी
सीएम योगी संग भूटान नरेश ने लगाई डुबकी
बता दें कि मंगलवार को ही सीएम योगी प्रयागराज भी पहुंचे। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी संग त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
वहीं मंगलवार को नामग्याल वांगचुक के साथ मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भूटान नरेश संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन के लिए गये। दोनों नेताओं ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।