Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जानने PGI पहुंचे सीएम योगी, न्यूरोलॉजी ICU में भर्ती हैं राम मंदिर के पुजारी

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:42 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई (PGI) पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Satyendra Das) का हालचाल जाना। आचार्य जी को रविवार को पक्षघात के चलते अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन स्थिर है। सीएम योगी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

    Hero Image
    सीएम योगी ने आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जाना। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई (SGPGI) पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जाना। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को रविवार को पक्षघात (स्ट्रोक) के चलते पहले अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें चिकित्सकों ने एसजीपीजीआई के लिए रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीपीजीआई अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वे मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त हैं। फिलहाल उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज जारी है।

    सीएम योगी ने पुजारी का हालचाल जाना

    मंगलवार शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अस्पताल पहुंचे और आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की प्रगति पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    चिकित्सकों के अनुसार, आचार्य जी की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। उनकी उम्र और अन्य बीमारियों को देखते हुए डॉक्टर विशेष सावधानी बरत रहे हैं।

    सीएम योगी ने पुजारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

    मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम योगी ने इसके बाद लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट में भर्ती गोरखपुर के पीपीगंज निवासी महेंद्र मिश्र से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना।

    इसे भी पढ़ें- 'कांग्रेस और सपा ने सनतान धर्म की ली है सुपारी...', Maha Kumbh भगदड़ पर विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी

    भूटान नरेश ने योगी संग लगाई डुबकी

    बता दें कि मंगलवार को ही सीएम योगी प्रयागराज भी पहुंचे। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी संग त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

    वहीं मंगलवार को नामग्याल वांगचुक के साथ मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भूटान नरेश संगम में आस्‍था की डुबकी लगाने के बाद अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन के लिए गये। दोनों नेताओं ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया।

    सदी के सबसे बड़े आयोजन 'महाकुम्भ 2025' में स्नान के लिए पूरी दुनिया लालायित है। इसी क्रम में भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में 'पुण्य की डुबकी' लगाने प्रयागराज पहुंचे।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे भूटान नरेश, सीएम योगी संग संगम में लगाई डुबकी; तस्वीरें