Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttar Pradesh: अब सात सदस्यीय कमेटी करेगी हापुड़ मामले की जांच, हाईकोर्ट अवध बार के अध्यक्ष को भी किया शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 06:47 PM (IST)

    Hapur Case इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हापुड़ की घटना के मद्देनजर वकीलों की शिकायतों पर विचार करने के लिए न्यायमूर्ति एमके गुप्ता की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी की खंडपीठ ने स्वतकायम याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।

    Hero Image
    Hapur Lathicharge Case: अधिवक्ता शिकायत निवारण कमेटी में अवध बार के अध्यक्ष भी शामिल

     विधि संवाददाता, प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हापुड़ की घटना के मद्देनजर वकीलों की शिकायतों पर विचार करने के लिए न्यायमूर्ति एमके गुप्ता की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आदेश मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी की खंडपीठ ने स्वत:कायम याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।

    यह भी पढ़ें: हापुड़ लाठीचार्ज कांड में 15 नामजद और 200 अज्ञात अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज, फोटो के आधार पर पुलिस ले रही एक्शन

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कमेटी में 6 सदस्य थे। अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के शामिल होने के बाद कमेटी अब सात सदस्यों की हो गई है।

    यह भी पढ़ें: कहीं पुलिस को जड़ा थप्पड़ तो कहीं हुई धक्का-मुक्की- हापुड़ घटना के बाद वकीलों का फूटा गुस्सा

    इसमें कोर्ट ने नौ सितंबर के आदेश को संशोधित कर दिया है। कोर्ट ने पहले ही हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष को इसमें शामिल किया था। अब हाई कोर्ट अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी इसमें शामिल किया है।

    हापुड़ की और खबरें पढ़ने के लिए लिंक को क्लिक करें