Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Incident : कहीं पुलिस को जड़ा थप्पड़ तो कहीं हुई धक्का-मुक्की- हापुड़ घटना के बाद वकीलों का फूटा गुस्सा

    By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 05:18 PM (IST)

    बता दें महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। इस पर पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। पुरुष अधिवक्ता के साथ-साथ पुलिस ने महिला अधिवक्ता पर भी लाठीचार्ज किया था। इस घटना के बाद से ही वकील गुुस्से में हैं।

    Hero Image
    Hapur Incident : कहीं पुलिस को जड़ा थप्पड़ तो कहीं पर धक्का-मुक्की- हापुड़ घटना के बाद वकीलों का फूटा गुस्सा

    लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज करने के मामले में यूपी के सभी बार एसोसिएशन ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर के सभी वकीलों ने हापुड़ घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ न सिर्फ जमकर नारे लगाए बल्कि कई जगह पुलिस को पीटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में वकीलों ने पुलिस वाले को जड़ा थप्पड़

    वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वकील इतने गुस्से में है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने पुलिस वाले के खिलाफ ही थप्पड़ जड़ दिया। वकीलों ने कहा कि पुलिस की ओर से हापुड़ में महिला वकील के साथ की गई अभद्रता सहनीय नहीं है। 

    अलीगढ़ में वकीलों ने पुलिस पर किया पथराव

    अलीगढ़ में तो वकीलों ने और गुस्सा जाहिर किया। अलीगढ़ में पुलिस वालों पर वकीलों ने पथराव कर दिया। पुलिस वालों को किसी तरह भागकर जान बचानी पड़ी। 

    लखनऊ में पुलिस वालों के साथ हुई धक्का-मुक्की 

    वहीं लखनऊ में गुस्सााए वकीलों ने पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वकीलों ने कहा कि पुलिस अगर बेवजह वकीलों को परेशान करती रहेगी तो पूरे भारत में वकील हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे।   

    क्या हुआ था हापुड़ में

    बता दें महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। इस पर पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। पुरुष अधिवक्ता के साथ-साथ पुलिस ने महिला अधिवक्ता पर भी लाठीचार्ज किया था।

    महिला अधिवक्ता से की गई थी छेड़छाड़

    एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया था कि महिला अधिवक्ता के साथ बीच सड़क पर सिपाही ने अभद्रता की। महिला अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़ की गई। इसके बाद भी पुलिस ने फर्जी ढंग से अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इतना ही नहीं शिकायत पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की।