Move to Jagran APP

PM E-Bus Seva: महाकुंभ 2025 की तैयार‍ियां तेज, 24 रूटों पर चलेंगी 100 पीएम ई-बस, फरवरी में पहुंचेंगी प्रयागराज

PM E-Bus Seva प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयार‍ियां तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में अब प्रयागराज से 24 रूटों पर पीएम इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। तीर्थराज में शहरी परिवहन में ढांचागत सुधार व प्रदूषण मुक्त परिवहन सुविधा के लिए 100 ई बसों को चलाया जाएगा। प्रयागराज पहुंचे आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र कुमार ने इसे दी हरी झंडी दे दी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Sun, 10 Sep 2023 11:06 AM (IST)Updated: Sun, 10 Sep 2023 11:06 AM (IST)
PM E-Bus Seva: महाकुंभ 2025 की तैयार‍ियां तेज, 24 रूटों पर चलेंगी 100 पीएम ई-बस

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। महाकुंभ 2025 से पहले संगम नगरी में पीएम इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। बसों के लिए 24 रूट तैयार किया गया है। तीर्थराज में शहरी परिवहन में ढांचागत सुधार व प्रदूषण मुक्त परिवहन सुविधा के लिए 100 ई बसों को चलाया जाएगा। शनिवार को प्रयागराज पहुंचे आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र कुमार ने इसे दी हरी झंडी दे दी। यहां उन्होंने रूट, चार्जिंग प्वाइंट, सड़कें व सुविधाओं का आकलन किया।

नए चार्जिंग प्वाइंट बनाने से लेकर बसों के रख रखाव व मूलभूत सुविधाओं पर अधिकारियों बातचीत कर एक विस्तृत प्रस्ताव बनाने को कहा। फरवरी 2024 तक सभी 100 पीएम ई-बस सेवा के तहत बसें प्रयागराज आ जाएंगी। महाकुंभ के दौरान यह श्रद्धालुओं व शहरियों के लिए बड़ा उपहार होंगी।

अभी तक प्रयागराज में राज्य परिवहन निगम व महानगर बस सेवा के रूप में दो तरह की बस सेवा उपलब्ध है। यह केंद्रीय स्तर पर उपलब्ध कराई जाने वाली प्रयागराज में प्रथम बस सेवा होगी। ये बसें डीजल बसों का स्थान लेंगी। केंद्र सरकार ने प्रयागराज को उन शहरों की सूची में रखा है जहां भविष्य में प्रदूषण मुक्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने ''''मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर'''' के रूप में मान्यता दी है। ऐसे में वैश्विक स्तर तीर्थराज को और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए यहां सड़क परिवहन सुविधा को अपग्रेड किया जा रहा है। सरकार दस हजार इलेक्ट्रिक बसें खरीद रही है, उसमें से 10 पीएम ई बसें पहले चरण में प्रयागराज आएंगी।

चल रही 50 इलेक्ट्रिक बस

संगम नगरी में अभी 50 इलेक्ट्रिक बस चल रही हैं। इनका संचालन पांच रूटों पर यथा प्रयागराज जंक्शन से लालगोपालगंज, न्यू शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड नैनी, त्रिवेणीपुरम झूंसी से पुरामुफ्ती, बैरहना से शंकरगढ़, सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापपुर रूट पर हो रहा है। इसका न्यूनतम किराया 12 रुपये व अधिकतम किराया 55 रुपये है। राज्य सरकार की ओर से भी 150 बसें इलेक्ट्रिक बसें प्रयागराज को और मिलनी हैं। कुल 300 इलेक्ट्रिक बसों को प्रयागराज में चलाया जाना है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.