यूपी की इस महिला के बाल दुनिया में हैं सबसे लंबे, दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड; बताया- घने लंबे बालों का राज
Smita Srivastava Long Hair दुनिया में सबसे लंबे बालों वालीं महिला बन चुकीं स्मिता श्रीवास्तव के लिए यह उपलब्धि इतनी भी आसान नहीं थी। 32 साल लग गए इसके लिए। सात फीट नौ इंच लंबे बालों के लिए उनका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया गया है। स्मिता का खुद का कद लंबाई पांच फीट तीन इंच है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दुनिया में सबसे लंबे बालों वालीं महिला बन चुकीं स्मिता श्रीवास्तव के लिए यह उपलब्धि इतनी भी आसान नहीं थी। 32 साल लग गए इसके लिए। सात फीट नौ इंच लंबे बालों के लिए उनका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया गया है।
स्मिता का खुद का कद लंबाई पांच फीट तीन इंच है। बचपन में टेलीविजन पर फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा और रेखा के लंबे बालों से वह प्रभावित हुईं। सर्वाधिक प्रेरणा उन्हें मां सुशीला श्रीवास्तव के कमर तक के लंबे बालों से मिली।
बाल धोने के लिए इस घोल का करती हैं प्रयोग
अल्लापुर में रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव खुद कहती हैं कि यह उपलब्धि 32 साल की तपस्या के बाद मिली। 14 साल की आयु थी, जब आखिरी बार बाल कटवाए थे। वह बताती हैं कि आंवला, रीठा और शिकाकाई का पाउडर बनाकर लोहे की कढ़ाई में भिगोकर दूसरे दिन उसके घोल से बाल धुलती हैं।
सप्ताह में एक या दो बार अंडे और एलोवेरा का घोल भी लगाती हैं। ऐसा नियमित रूप से करते हुए 20 साल हो गए। बालों को सहेजने, संवारने में कभी पार्लर का सहारा नहीं लिया। अपने बालों से स्मिता को इतना प्यार है कि जो भी बाल टूटते या झड़ते हैं, उन्हें एक डिब्बे में 20 साल से सहेज कर रख रही हैं।
स्मिता श्रीवास्तव का नाम 2012 में लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है। भदोही जिले के ज्ञानपुर में एक जुलाई 1977 को जन्मीं स्मिता पांच बहनों और दो भाइयों में चौथे नंबर की हैं। पति सुदेश श्रीवास्तव बिजनेस करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।