Railway News: रेलवे की सौगात, मुंबई और बेंगलुरु के लिए प्रयागराज के रास्ते चलेंगी विशेष ट्रेन
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज के रास्ते मुंबई और बेंगलुरु के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। कानपुर सेंट्रल से बेंगलुरु और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से सहरसा के लिए ये ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। गाड़ियां सीमित फेरों के लिए चलाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यात्रियों की बढ़ती संख्या और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो और विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कानपुर सेंट्रल से बेंगलुरु और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से सहरसा के लिए दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि इनमें एक ट्रेन प्रयागराज व दूसरी छिवकी के रास्ते चलेंगी और दोनों ओर से इनका ठहराव होगा। ये गाड़ियां सीमित फेरों के लिए चलाई जाएंगी और लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत बनेंगी।
04131/04132 कानपुर सेंट्रल - एसएमवीबी बेंगलुरु साप्ताहिक विशेष गाड़ीकानपुर सेंट्रल से हर रविवार (27 अप्रैल से एक जून तक) और एसएमवीबी बेंगलुरु से हर बुधवार (30 अप्रैल से चार जून तक) चलाई जाएगी। कुल छह फेरे ट्रेन लगाएगी। ट्रेन में स्लीपर के-आठ, थर्ड एसी के-दो, एसी द्वितीय श्रेणी का-एक, सामान्य श्रेणी के छह और एसएलआर/डी के दो सहित कुल 19 कोच शामिल रहेंगे।
.jpg)
यात्रियों को मिलेगी राहत। जागरण
इसे भी पढ़ें- UP News: प्रयागराज में 'अपने घर' का सपना होगा साकार, मई में PDA शुरू करेगा आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री
कानपुर से यह शाम 7.50 बजे रवाना होगी, रात में 10.35 बजे प्रयागराज व अगले दिन शाम 6.30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुंच जाएगी। वहीं, बेंगलुरु से सुबह 7.10 बजे चलेगी, अगले दिन रात में 11.20 बजे प्रयागराज व रात दो कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
01019 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) - सहरसा वन वे विशेष ट्रेन 27 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और 29 अप्रैल को तड़के 2:15 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी कुल 22 कोच होंगे। इस ट्रेन का ठहराव 28 अप्रैल को सुबह 10.40 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।