UP News: प्रयागराज में 'अपने घर' का सपना होगा साकार, मई में PDA शुरू करेगा आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) मई में आवासीय और वाणिज्यिक भूखंडों की बिक्री करने जा रहा है। इसके साथ ही पुराने फ्लैटों की कीमतों में 10% की कमी की जाएगी। फाफामऊ नैनी और कालिंदीपुरम जैसे क्षेत्रों में 60 से 550 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध होंगे। नीलामी और लॉटरी के माध्यम से बिक्री की जाएगी जिससे पीडीए को 200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में आवास, शॉपिंग मॉल व नर्सिंगहोम खोलने का सपना संजोने वालों का सपना जल्द पूरा होने वाला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण मई में आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री करने जा रहा है। इसके अलावा पुराने फ्लैटों की कीमतों को भी 10 प्रतिशत कम करके बेचा जाएगा।
100 से 150 भूखंड और 531 फ्लैटों की बिक्री की जाएगी। भूखंडों की बिक्री में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद शुरू हो जाएगा। भूखंडों और फ्लैटों की बिक्री करने पर पीडीए को 200 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी।
भूखंडों की बिक्री नीलामी और लाटरी के माध्यम से भूखंडों की बिक्री की जाएगा। 60 से लेकर 550 वर्ग मीटर तक के भूखडों का विवरण पीडीए ने तैयार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack से डरे पर्यटक, Prayagraj से Jammu के लिए एक ही दिन में कैंसिल हुए 350 से ज्यादा टिकट
फाफामऊ, नैनी, कालिंदीपुरम,तेलियरगंज क्षेत्र में पीडीए की आवासीय योजनाओं में खाली भूखंडों की बिक्री की जाएगी। जहां पर पांच से सात भूखंड होंगे उसकी नीलामी कराने का विचार किया जा रहा है, जहां पर 20 से 25 भूखंड एक साथ रहेंगे वहां पर लाटरी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। पीडीए अपनी अलग-अलग आवासीय योजनाओं में भूखंडों की बिक्री के लिए सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन करने का सिलसिला चार दिनों के शुरू कर देगा।
मई में आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री करने जा रहा है PDA
यहां पर भूखंडों की होगी बक्री
पीडीए की ओर से 100 से अधिक भूखंडों की बिक्री की जाएगी। कालिंदीपुरम,नीमसरांय,कसारी-मसारी, देव प्रयाग झलवा में भूखंडों की बिक्री की जाएगी। मई से भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 30 से अधिक भूखंड व्यावसायिक हाेंगे। बिक्री की जाने वाली संपत्तियों को पीडीए 10 से 15 दिनों में आनलाइन कर देगा। संपत्तियों के आनलाइन होने के बाद खरीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Atal Bus Service: प्रयागराज से इन शहरों के लिए फिर से शुरू हुई अटल बस सेवा, यहां देखें किराए की पूरी सूची
531 फ्लैटों की बिक्री भी करेगा पीडीए
भूखंडों के साथ ही फ्लैटों की भी बिक्री पीडीए करेगा। अलग-अलग आवासीय योजना में 531 फ्लैटों की बेचने की योजना बनाई गई है। फ्लैटों की बिक्री निर्धारित कीमत में 10 प्रतिशत की कमी करके की जाएगी। नैनी में यमुना विहार,जाह्नवी विहार और कालिंदीपुरम में मौसम विहार,जागृति विहार आवासीय योजना के फ्लैटों को बेचा जाएगा।
पीडीए की ओर से मई में प्लाट और फ्लैट की बिक्री प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। बिक्री की जाने वाली संपत्तियों को जल्द से जल्द आनलाइन कर दिया जाएगा। आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10 दिनों बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगी। इन संपत्तियों को बेचकर पीडीए में 200 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। -अजीत सिंह, सचिव,पीडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।