Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack से डरे पर्यटक, Prayagraj से Jammu के लिए एक ही दिन में कैंसिल हुए 350 से ज्यादा टिकट

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 10:26 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रयागराज से जम्मू जाने वाले यात्रियों में दहशत है। एक ही दिन में 350 से ज़्यादा आरक्षित टिकट रद कर दिए गए हैं। यात्रियों ने श्रीनगर में होटल और टूर बुकिंग भी रद कर दी है। कई यात्रियों ने अब केवल वैष्णो देवी जाने का फैसला किया है। रेलवे के अधिकारी टिकट रद होने के सही आंकड़े जुटा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रयागराज से जम्मू जाने वाले 350 यात्रियों ने लौटाए टिकट। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Pahalgam Terrorist Attack | कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का असर देशभर में दिखने लगा है। प्रयागराज से जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक ही दिन में 350 से अधिक आरक्षित टिकट रद कर दिए गए। यहां से जाने वाले यात्रियों ने श्रीनगर में प्री होटल और टूर बुकिंग भी रद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे छिवकी, झूंसी, नैनी और संगम पर टिकट निरस्तीकरण हुआ है। सोरांव के रहने वाले प्रिंस केसरवानी, आशीष गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, डब्ल्यू, ने बताया कि हम जून में कश्मीर घूमने जाने वाले थे, लेकिन अब मन खिन्न हो गया है। अगर हम गए भी तो माता वैष्णों के दर्शन कर वापस आ जाएंगे।

    यात्रियों ने टिकट कैंसिल किए

    बुधवार को अपना टिकट रद कराने वाले करन पाल ने बताया कि हमने प्री बुकिंग की थी कश्मीर में, लेकिन आज ही रेल टिकट और होटल बुकिंग रद करा दी है। शांतिपुरम में प्रॉपर्टी डीलर शिवम उपाध्याय बताते हैं कि चार जून को उन्हें कश्मीर जाना था। साथ में पत्नी भी जाती, लेकिन हादसा देखकर मन दुखी है।

    यात्रियों ने प्री बुकिंग होटल भी कैंसिल कराए

    अभिनव बताते हैं कि उनका मित्र कश्मीर में ट्रेवल एजेंसी चलाता है, उससे बात हुई तो पता चला कि कई लोगों ने अपनी यात्रा रद कर दी है। मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि टिकट निरस्तीकरण के वास्तविक आंकड़े सात दिन बाद ही सेंटर फॉर रेलवे इनफॉर्मेशनसिस्टस से जारी होंगे। उसके बाद ही टिकटों के निरस्तीकरण की वास्तविक संख्या आ सकेगी।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की जानकारी देने पर मिलेगा 20 लाख का इनाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा ऐलान