Prayagraj: युवक की हत्या के दूसरे दिन भी खीरी में बवाल, थानेदार व चौकी प्रभारी निलंबित; 5 आरोपित गिरफ्तार
Prayagraj student murder case छात्रा से छेड़खानी के विरोध पर सोमवार शाम चचेरे भाई की नृशंस हत्या से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को खीरी में जमकर बवाल काटा। पुलिस थाने से लेकर सुरक्षाकर्मियों पर गुस्साई भीड़ ने पथराव किया जिसमें कई लोग चुटहिल हो गए। आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई बार गुरिल्ला युद्ध हुआ।

Prayagraj Murder Case। खीरी/प्रयागराज : छात्रा से छेड़खानी के विरोध पर सोमवार शाम चचेरे भाई की नृशंस हत्या से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को खीरी में जमकर बवाल काटा। पुलिस थाने से लेकर सुरक्षाकर्मियों पर गुस्साई भीड़ ने पथराव किया, जिसमें कई लोग चुटहिल हो गए।
आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई बार गुरिल्ला युद्ध हुआ। पुलिस कमिश्नर, डीएम समेत अन्य अधिकारी लोगों को समझाते रहे लेकिन वह आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाने और किशोर का शव लाए जाने की जिद पर अड़े रहे।
पांचों आरोपित को किया गया गिरफ्तार
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष खीरी नवीन कुमार सिंह और चौकी प्रभारी उदयवीर को निलंबित कर दिया गया है। नामजद अभियुक्त ग्राम प्रधान मो. यूसुफ व मोनिस समेत पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। खीरी थाना क्षेत्र के पूरा दत्तू गांव के पास रहने वाला 10वीं का एक छात्र सोमवार शाम अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था। रास्ते में तुर्क पुरवा गांव में चार लड़कों ने घेर लिया और छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगे।
विरोध करने पर चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या
चचेरे भाई ने विरोध किया तो लड़कों ने लकड़ी के पटरी से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया, लेकिन तमाशबीन खड़े देखते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को घायल बताते हुए वहां से हटा दिया, जिससे लोग नाराज हो गए और चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया था।
देर रात तक जब वह नहीं माने तो पुलिस कमिश्नर, डीएम ने सभी को समझाकर शांत करा दिया था। इसके बाद यूसुफ, मोनिस व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।
मंगलवार सुबह फिर नाराज स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी, मकान को ढहाने, शव लाए जाने की मांग को लेकर फिर से चक्का जाम कर दिया। धीरे-धीरे सैकड़ों लोग खीरी बाजार में जमा होने लगे तो बवाल की आशंका बढ़ गई। दुकानों के शटर और घरों के दरवाजे बंद हो गए। भीड़ का गुस्सा देखकर पीएसी और आरएएफ के जवानों को बुला लिया गया।
ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
अधिकारियों ने नाराज ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो वह उग्र हो गए और थाने का घेराव करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया तो दर्जनों महिलाएं, पुरुष और बच्चे हाथ में लाठी, डंडा, राड लेकर आरोपितों की घर की तरफ कूच करने लगे।
रोकने पर सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठी पटककर उन्हें खदेड़ते हुए माहौल को शांत किया। पुलिस कमिश्नर और डीएम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने, आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर आश्वसन दिया, जिसके बाद लोग कुछ देर के लिए शांत हुए।
हालांकि अलग-अलग गुटों में बंटे ग्रामीणों की भीड़ खीरी बाजार में जमा है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया- मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। शांति-व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।