Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Student Murder: रक्षाबंधन से पहले बहन के सामने भाई की हत्‍या, प्रयागराज का वो मामला ज‍िससे मचा बवाल

    By Vinay SaxenaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 04:07 PM (IST)

    यूपी के प्रयागराज में बहन से छेड़खानी का व‍िरोध करने पर चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई। इस मामले ने सूबे में बवाल मचा द‍िया है। मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस कमिश्नर ने बताया क‍ि इस मामले में सभी पांचों आरोप‍ियों को गि‍रफ्तार कर ल‍िया गया है। साथ ही एचएचओ और चौकी इंचार्ज को सस्‍पेंड क‍िया गया है।

    Hero Image
    मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है।

    प्रयागराज, ऑनलाइन डेस्‍क। Prayagraj Student Murder यूपी के प्रयागराज में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले एक बहन से उसका भाई हमेशा-हमेशा के ल‍िए छीन ल‍िया गया। 10वीं में पढ़ने वाले मासूम भाई की गलती स‍िर्फ इतनी थी क‍ि उसने अपनी बहन के साथ हो रही छेड़खानी का व‍िरोध क‍िया था। इस मामले ने सूबे में बवाल मचा द‍िया है। मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है। आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला और अबतक इस मामले में क्‍या कार्रवाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है पूरा मामला?

    प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के पूरा दत्तू गांव के पास रहने वाला किशोर खीरी स्थित निजी स्कूल में 10वीं का छात्र था। इसी स्‍कूल में उसकी चचेरी बहन भी पढ़ती है। आरोप है कि सोमवार (28 अगस्‍त) को दोपहर स्कूल में कुछ छात्रों का किशोर से विवाद हुआ था। इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक ने उन्हें समझाकर मामला शांत करा दिया था।

    स्‍कूल की छुट्टी के बाद रास्‍ते में की बहन से छेड़खानी

    शाम करीब चार बजे स्कूल की छुट्टी हुई। इसके बाद किशोर और उसकी चचेरी बहन अलग-अलग साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में तुर्क पुरवा गांव में चार लड़कों ने दोनों को घेर लिया। लड़कों ने छात्रा का हाथ पकड़ा तो चचेरे भाई ने विरोध किया। इसके बाद चारों लड़कों ने छात्र को पकड़कर लकड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

    छात्र की मौत के बाद बवाल

    घटना की सूचना म‍िलते ही खीरी थानाध्यक्ष नवीन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किशोर को घायल बताते हुए अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकि‍न रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। क‍िशोर की मौत की खबर म‍िलते ही उसके पर‍िजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशि‍त पर‍िजनों और ग्रामीणों ने किशोर के शव को वापस लाए जाने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया। मंगलवार को भी ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा। लाठी, डंडा लेकर तमाम महिलाओं ने खीरी थाने में घुसने की कोशि‍श की।

    इलाके में तनाव व्‍याप्‍त

    इस मामले में दूसरे समुदाय के चार लड़कों पर छेड़खानी और हत्या का आरोप लगाया गया है। मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है।

    सभी पांचों आरोपी ग‍िरफ्तार, SHO और चौकी इंचार्ज सस्‍पेंड

    पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मंगलवार को बताया क‍ि इस मामले में सभी पांचों आरोप‍ियों को गि‍रफ्तार कर ल‍िया गया है। इसके साथ ही एचएचओ और चौकी इंचार्ज को सस्‍पेंड क‍िया गया है।