Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: प्रयागराज में 13 से 15 फरवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद, महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर आया आदेश

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:52 PM (IST)

    (Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025) प्रयागराज में महाकुंभ के चलते बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 13 से 15 फरवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखन ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर के अंदर भी हर जगह भीड़ की स्थिति है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 13 से 15 फरवरी तक प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल बंद रखन के आदेश दिए हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के हित को देखते हुए 15 फरवरी तक ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के आठवीं तक के सभी परिषदीय/राजकीय/ सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से मान्यता/सहायता प्राप्त अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी।

    बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि समस्त शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूरा करेंगे। इसी क्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने जानकारी दी कि माध्यमिक स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन भौतिक रूप से 15 फरवरी तक स्थगित रहेगा।

    सारी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी

    समस्त संस्थाओं में छात्र-छात्राओं का अध्ययन अध्यापन ऑनलाइन होगा। शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी समय से विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयी कार्य/प्रयोगात्मक परीक्षा तथा गृह परीक्षा का कार्य एवं बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी, आपार आईडी जनरेशन इत्यादि विभागीय कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त संस्था स्तर पर हो रही गृह परीक्षाओं में यदि किसी परीक्षार्थी की परीक्षा किन्हीं कारण से छूट जाती है तो उन्हें दोबारा करा लिया जाए।

    इसे भी पढ़ें- School Closed: महाकुंभ के पलट प्रवाह का जबरदस्त असर, यूपी के इन जिलों में 14 फरवरी तक स्कूल बंद

    माघी पूर्णिमा पर दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

    पवित्र त्रिवेणी के तट पर बुधवार को माघी पूर्णिमा के शुभ योग में आस्था, संस्कृति और एकता का महासंगम दिखा। आस्था के इस महासमागम में भक्तों ने पावन संगम में स्नान-ध्यान, दान-पुण्य कर कामना की।

    इस अवसर पर दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। स्नानार्थियों की सुविधा के लिए शासन, प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आवास स्थित वार रूम से नजर बनाए रखे।

    खास-खास

    • 01 माह बाद कल्पवास हुआ समाप्त, अब गृहस्थ जीवन में लौटेंगे कल्पवासी
    • 25 कुंतल पुष्पों की वर्षा पांच राउंड हेलीकॉप्टर से कराई गई श्रद्धालुओं पर
    • 35 आईएएस, 40 आईपीएस, 165 पीसीएस व पीपीएस अफसर रहे लगे
    • 24 घंटे से ज्यादा समय तक चला महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान-ध्यान

    अयोध्या में भी स्कूलों में की गई छुट्टी

    बता दें कि महाकुंभ के पलट प्रवाह का जबरदस्त असर अभी भी अयोध्या तथा काशी के साथ ही विंध्याचल में भी दिख रहा है। तीनों ही जगह भीड़ व वाहनों से ठसाठस हैं। अयोध्या में रामलला व बजरंगबली के दर्शन के लिए सात-आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

    लगातार उमड़ती भीड़ के चलते अयोध्या में 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 11 से 14 फरवरी के लिए अवकाश कर दिया गया है। यद्यपि बोर्ड से संबंधित प्रायोगिक परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। बनारस में भी आठवीं तक के विद्यालय 14 तक तो मीरजापुर में 13 तक बंद कर दिए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें- आस्था महाकुंभ की… संगम पर श्रद्धा का महासमागम, माघी पूर्णिमा पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी