आस्था महाकुंभ की… संगम पर श्रद्धा का महासमागम, माघी पूर्णिमा पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ नगर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। इस अवसर पर शासन प्रशासन और पुलिस ने स्नानार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास स्थित वार रूम से नजर बनाए रखी और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
ज्ञानेंद्र सिंह, महाकुंभ नगर। पवित्र त्रिवेणी के तट पर बुधवार को माघी पूर्णिमा के शुभ योग में आस्था, संस्कृति और एकता का महासंगम दिखा। आस्था के इस महासमागम में भक्तों ने पावन संगम में स्नान-ध्यान, दान-पुण्य कर कामना की।
इस अवसर पर दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। स्नानार्थियों की सुविधा के लिए शासन, प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आवास स्थित वार रूम से नजर बनाए रखे।
खास-खास
- 01 माह बाद कल्पवास हुआ समाप्त, अब गृहस्थ जीवन में लौटेंगे कल्पवासी
- 25 कुंतल पुष्पों की वर्षा पांच राउंड हेलीकॉप्टर से कराई गई श्रद्धालुओं पर
- 35 आईएएस, 40 आईपीएस, 165 पीसीएस व पीपीएस अफसर रहे लगे
- 24 घंटे से ज्यादा समय तक चला महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान-ध्यान
संगम तट पर पहुंची असंख्य भीड़
पूर्णिमा पर संगम में आस्था का उमड़ता ज्वार दिखा तो उल्लास और उमंग की वह लहरें भी त्रिवेणी में समाती दिखीं, जो अमृतपान की लालसा में न जाने कितने दूर से चली आईं थीं। वैसे तो माघी पूर्णिमा के स्नान का योग मंगलवार शाम 6 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ हो गया था, जिससे स्नान तो शुरू हो गया था।
मगर उदया तिथि पर बुधवार सुबह से असंख्य भीड़ संगम तट पर पहुंचने लगी। बुधवार शाम 7 बजकर 22 मिनट तक महास्नान का योग था लेकिन इसके बाद भी देर रात पुण्य की डुबकी लगती रही। दिन भर पावन संगम तट का दृश्य अद्भुत, अप्रतिम, अलौकिक रहा।
बुधवार भोर में चार बजे तक 48.43 लाख तो सुबह छह बजे तक 73.60 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके थे। धूप खिलने पर श्रद्धालुओं का स्नान घाटों पर तांता लग गया। सुबह आठ बजे तक श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ पार हो गई।
यह संख्या सुबह 10 बजे तक एक करोड़ 30 लाख पहुंच गई। दोपहर 12 बजे एक करोड़ 59 लाख और दो बजे एक करोड़ 83 करोड़ और शाम चार बजे तक एक करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शाम छह बजे दो करोड़ की संख्या पार हो गई। देर रात तक संगम में डुबकी लगती रही।
महाकुंभ के माघी पूर्णिमा स्नान पर्व देर शाम तक दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने बिनी किसी परेशानी के स्नान किया। आवागमन में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।
-विजय किरन आनंद, महाकुंभ मेलाधिकारी
मुख्यमंत्री भोर में ही पहुंचे वार रूम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व की निगरानी के लिए प्रातः चार बजे ही लखनऊ में अपने सरकारी आवास स्थित वार रूम में बैठक की। वार रूम में वह डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के साथ लगातार स्क्रीन पर अपडेट लेते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे। वह स्क्रीन पर महाकुंभ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव देखते रहे।
श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा तीर्थराज
माघी पूर्णिमा के प्रमुख स्नान पर्व पर बुधवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे असंख्य श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की परंपरा को जारी रखा। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं, साधु संतों और कल्पवासियों पर फूलों की वर्षा की गई।
पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह आठ बजे से ही हो गई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न तटों पर स्नान कर रहे थे। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद संतों और श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर हर महादेव के उद्घोष किए। हेलीकॉप्टर बार-बार संगम तट पर पुष्प वर्षा करता नजर आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।