Mahakumbh: प्रयागराज के आठों रेलवे स्टेशन पर आपात प्लान लागू, पढ़ें कहां से मिलेगी आपके शहर वापस जाने के लिए ट्रेन
महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। प्रयागराज के सभी आठ रेलवे स्टेशनों पर आपातकालीन योजना लागू कर दी गई है। माघ पूर्णिमा पर जरूरत पड़ने पर 200 विशेष ट्रेनें चलाई जानी है। यात्रियों को एकल मार्ग से प्रवेश दिया जा रहा है। जानिए कहां से मिलेगी शटल बस और आपके शहर वापस जाने के लिए ट्रेन।
जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। तैयारी पूरी है, आज फिर परीक्षा है भीड़ प्रबंधन की। रेलवे स्टेशन, राेडवेज अस्थायी बस अड्डे से एयरपोर्ट तक जाने वाले हर मार्ग का सजीव दृश्य कंट्रोल टावर की स्क्रीन पर होगा। महाकुंभ में आ रही भीड़ और माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर 11 फरवरी से शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर आपात प्लान लागू कर दिया गया। सुबह आठ बजे से प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ में एकल मार्ग अनिवार्य कर दिया गया है।
यानी एक ओर से यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि दूसरे ओर से निकास होगा। इसके अलावा सभी मार्गों पर डायवर्जन होगा। स्टेशन पर पहुंचने से पहले यात्रियों को घूमकर यात्री आश्रय स्थल तक पहुंचना होगा, इसके बाद ही प्लेटफार्म पर उन्हें भेजा जाएगा। मेला क्षेत्र में दिशावार ट्रेनों की जानकारी भी उद्घोषणा के माध्यम से दी जाएगी कि यात्री किस स्टेशन पर जाएं।
आवश्यकता पड़ने पर चलेंगी 200 विशेष ट्रेनें
माघी पूर्णिमा पर 350-400 ट्रेनों के संचालन की तैयारी की गई है। इसमें आवश्यकता पड़ने पर 200 विशेष ट्रेनें भी शामिल रहेंगी। ट्रेनों का संचालन हर चार मिनट पर किया जाएगा।
मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी व डीआरएम हिमांशु बडोनी ने तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि जिस रूट पर भीड़ आए, उस रूट के लिए तत्काल विशेष ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना की जाए। हर पल की अपडेट कंट्रोल टावर से जारी होती रही। भीड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक एकत्रित न हो, जो भी यात्री आश्रय स्थल में पहुंचे उन्हें तेजी के साथ गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम रहे।
100 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन
एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि लगातार कई दिनों से रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है। हर दिन 100 से अधिक मेला विशेष ट्रेनों का संचालन आन डिमांड किया जा रहा है। मंगलवार को रात नौ बजे तक 108 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। इसमें उत्तर मध्य रेलवे ने 81, उत्तर रेलवे ने 10 और पूर्वोत्तर रेलवे ने 17 विशेष ट्रेनों का संचालन किया।
वहीं, देर रात तक यात्रियों के आने-जाने का क्रम जारी रहा। विशेष ट्रेनों लगातार चलाई जाती रही। रात नौ बजे तक सवा दो सौ से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा चुका था और इनसे साढ़े 11 लाख से अधिक यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया।
कहां मिलेंगी ट्रेन
स्टेशन का नाम | दिशा की ओर |
---|---|
प्रयाग, फाफामऊ स्टेशन | रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या की ओर |
रामबाग व झूंसी स्टेशन | वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर |
प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज | कानपुर, आगरा, अलीगढ़, दिल्ली की ओर |
नैनी, छिवकी, प्रयागराज जंक्शन | विंध्याचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना की ओर |
प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी | मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, झांसी, सतना, जबलपुर की ओर |
शहर के अंदर आने के लिए यहां से भी मिलेगी शटल बस
मार्ग- कहां से कहां तक
- वाराणसी मार्ग पर हबूसा मोड से अंदावा
- जौनपुर मार्ग पर फूलपुर से अंदावा
- मीरजापुर मार्ग पर सरस्वती हाईटेक सिटी से लेप्रोसी
- मीरजापुर मार्ग पर सरस्वती हाईटेक सिटी से पूर्वी सरस्वती हाईटेक पश्चिमी
- चित्रकूट मार्ग पर धनुहा ग्राम से लेप्रोसी
- लेप्रोसी से धनुहा ग्राम
- चित्रकूट मार्ग पर गोहनिया से लेप्रोसी
- रीवा मार्ग पर चाकघाट से लेप्रोसी
- बेेला कछार से भारत स्काउट गाइड
- अयोध्या मार्ग पर शिवगढ़ से भारत स्काउट गाइड
- लखनऊ मार्ग पर नवाबगंज से भारत स्काउट गाइड
- नेहरू पार्क से हिंदू हास्टल
- कानपुर मार्ग पर पूरामुफ्ती से हिंदू हास्टल
रोडवेज बसें कहां मिलेंगी
अस्थायी बस स्टेशन का नाम | बसों के मार्ग का विवरण |
---|---|
झूंसी बस स्टेशन | दोहरीघाट, बड़हलगंज, गोला, उरुवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग और आजमगढ़, मऊ, बलिया व संबद्ध मार्ग |
सरस्वती गेट बस स्टेशन | बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमरियाघाट, वाराणसी और संबद्ध मार्ग |
नेहरू पार्क बस स्टेशन | कानपुर, फतेहपुर, आगरा, दिल्ली, कौशांबी और संबद्ध मार्ग |
बेला कछार बस स्टेशन | रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बहराइच और संबद्ध मार्ग |
सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी | विंध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर और संबद्ध मार्ग |
लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन | बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी व संबद्ध मार्ग |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।