Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा पर दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, शासन, प्रशासन और पुलिस रही मुस्तैद
Magh Purnima Snan: पवित्र त्रिवेणी के तट पर बुधवार को माघी पूर्णिमा के शुभ योग में आस्था, संस्कृति और एकता का महासंगम दिखा। आस्था के इस महासमागम में भक्तों ने पावन संगम में स्नान-ध्यान, दान-पुण्य कर कामना की। इस अवसर पर दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई।
Mahakumbh Mela 2025। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पवित्र त्रिवेणी के तट पर बुधवार को माघी पूर्णिमा के शुभ योग में आस्था, संस्कृति और एकता का महासंगम दिखा। आस्था के इस महासमागम में भक्तों ने पावन संगम में स्नान-ध्यान, दान-पुण्य कर कामना की। इस अवसर पर दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। स्नानार्थियों की सुविधा के लिए शासन, प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आवास स्थित वार रूम से नजर बनाए रखे।
पढ़ें पल-पल का अपडेट...
Mahakumbh 2025: शाम छह बजे दो करोड़ की संख्या पार
माघी पूर्णिमा के शुभ योग पर शाम चार बजे तक एक करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शाम छह बजे दो करोड़ की संख्या पार हो गई। देर रात तक संगम में डुबकी लगती रही।
प्रयागराज क्षेत्र की लाइव फीड
डीजीपी ने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र की लाइव फीड प्राप्त करने के लिए लखनऊ में एक वॉर रूम बनाया गया था।
Mahakumbh 2025 Live updates: साफ-सफाई के लिए 8 हजार सफाई कर्मी तैनात

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को संगम नगरी से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। शहर को स्वच्छ करने में लगे सफाई कर्मी प्रमुख चौराहों, सड़कों और आंतरिक गलियों में कूड़े का तिनका-तिनका बिन कर श्रद्धालुओं के बीच सफाई की मिसाल पेश कर रहे हैं। दिन और रात में सफाई के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।
शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए आठ हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। गंगा यमुना के किनारे के वार्डों में सफाई कर्मचारी सुबह और शाम अलग-अलग समय पर सफाई कर स्वच्छता को संदेश दे रहे हैं।
वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले से अलर्ट किए गए श्रद्धालु
माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का स्नान सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए मेला प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। घाटों पर भीड़ नियंत्रण से लेकर डिजिटल सूचना प्रणाली से श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाएं प्रेषित की जा रही हैं।
Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: अब तक 46.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक कुल 46.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। जिसमें माघ पूर्णिमा के अवसर पर 1.83 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।
Mahakumbh Magh Purnima 2025: दो बजे तक 1.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संगम की पावन धरा पर अपार भीड़ उमड़ी। आस्था का जनसागर त्रिवेणी में उल्लास के साथ समाई जा रही है। बुधवार दोपहर 2 बजे तक लगभग 1.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
कुशलता पूर्वक माघ पूर्णिमा स्नान संपन्न: शहरी विकास सचिव
शहरी विकास सचिव अनुज कुमार झा ने माघी पूर्णिमा स्नान पर कहा, "आज कुशलता पूर्वक माघ पूर्णिमा स्नान संपन्न हुआ है। अभी तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। सभी व्यवस्थाएं ठीक रही हैं। विभाग द्वारा पूरी टीम यहां काम कर रही है।
Mahakumbh 2025 Live updates: जम्मू से आए श्रद्धालु ने साझा किए अपने अनुभव
देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जम्मू से पहुंचे ऐसे ही एक श्रद्धालु ने महाकुम्भ के अपने अनुभव को साझा किया।
देश के कोने कोने से श्रद्धालु आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 12, 2025
जम्मू से पहुंचे ऐसे ही एक श्रद्धालु ने महाकुम्भ के अपने अनुभव को साझा किया। सुनिए महाकुम्भ को लेकर उनके विचार।#माघ_पूर्णिमा_महाकुंभ pic.twitter.com/2xNo6OzLZu
आज कुशलता पूर्वक माघी पूर्णिमा स्नान संपन्न: शहरी विकास सचिव अनूप कुमार झा
Mahakumbh 2025 Live: शहरी विकास सचिव अनूप कुमार झा ने माघी पूर्णिमा स्नान पर कहा, "आज कुशलता पूर्वक माघी पूर्णिमा स्नान संपन्न हुआ है... अभी तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं... सभी व्यवस्थाएं ठीक रही हैं
#WATCH प्रयागराज: शहरी विकास सचिव अनूप कुमार झा ने माघी पूर्णिमा स्नान पर कहा, "आज कुशलता पूर्वक माघी पूर्णिमा स्नान संपन्न हुआ है... अभी तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं... सभी व्यवस्थाएं ठीक रही हैं... विभाग द्वारा पूरी टीम यहां काम कर रही है..." pic.twitter.com/gpVadhbnDl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
Magh Purnima Snan Live: माघी पूर्णिमा पर पावन संगम में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संगम की पावन धरा पर अपार भीड़ उमड़ी। आस्था का जनसागर त्रिवेणी में उल्लास के साथ समाई जा रही है। बुधवार दोपहर 11.30 बजे तक लगभग 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
माघी पूर्णिमा का स्नान मंगलवार शाम से ही शुभ योग में शुरू हो गया था। देर रात भारी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे। भोर में यह संख्या बढ़ गई। बुधवार सुबह होने के बाद श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ गई। स्नान और ध्यान का यह कर्म बुधवार शाम तक चलेगा। मेला प्रशासन का अनुमान है कि लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे।
Mahakumbh 2025 Live updates: प्रयागराज में ‘जल जीवन मिशन’ की प्रदर्शनी
प्रयागराज में ‘जल जीवन मिशन’ की प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश की समृद्ध तस्वीर प्रस्तुत कर रही है। ‘स्वच्छ सुजल गांव’ में नए और पुराने बुंदेलखंड को दिखाया गया है।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में ‘जल जीवन मिशन’ की प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश की समृद्ध तस्वीर प्रस्तुत कर रही है। ‘स्वच्छ सुजल गांव’ में नए और पुराने बुंदेलखंड को दिखाया गया है।#सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व I #MahaKumbh2025 I @MahaKumbh_2025 I @jaljeevan_ pic.twitter.com/9GjYw3mwxi
— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) February 12, 2025
Mahakumbh Magh Purnima 2025: श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य रक्षा के लिए अस्पतालों में सतर्कता
माघी पूर्णिमा पर स्नानार्थियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए व्यापक तैयारी की गई है। महाकुंभ क्षेत्र से लेकर शहर के अस्पतालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा दिलाने के लिए 133 एंबुलेंस तैयार रहेंगी। रिवर और एयर एंबुलेंस समेत आईसीयू के समस्त डॉक्टरों को मिलाकर दो हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मी महाकुंभ में सतर्क रहेंगे।
प्रयागराज जंक्शन जाने वाले मार्ग पर भीड़

माघ पूर्णिमा के पर्व पर संगम में स्नान के बाद प्रयागराज जंक्शन जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यात्रियों को डायवर्ट कर यात्री आश्रय स्थल ले जाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से दूर ही यात्रियों को रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।
Mahakumbh 2025 Live updates: अब तक एक 47 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान: DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है...महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो। हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है...महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो। हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि… pic.twitter.com/Z0x34Q1hmK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
रेलवे स्टेशन पर हजारों की भीड़, आपात प्लान से प्लेटफॉर्म पर भेजे जा रहे यात्री
प्रयागराज में यात्रियों को डायवर्ट कर यात्री आश्रय स्थल ले जाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से दूर ही यात्रियों को रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। प्रयागराज जंक्शन पर जानसेन गंज से चौक के रास्ते खुल्दाबाद होते हुए खुसरो बाग में यात्रियों को ले जाया जा रहा है।
महाकुंभ के चौथे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर सुबह सुबह 11:00 बजे तक 187 ट्रेन चला दी गई। है। इससे 4.60 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा कर ली है। प्रयागराज जंक्शन के अलावा सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ यानी आठ रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
अनिल कुंबले ने संगम में लगाई डुबकी

माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर क्रिकेटर अनिल कुंबले ने पत्नी संग संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
शब्दों में नहीं बयां की जा सकती महाकुंभ की आभा: जगदंबिका पाल
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "आज माघी पूर्णिमा के दिन करोड़ों लोग संगम में स्नान करने आए हैं और दिव्य और भव्य स्नान हो रहा है। यहां आकर जो खुशी महसूस हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "आज माघी पूर्णिमा के दिन करोड़ों लोग संगम में स्नान करने आए हैं और दिव्य और भव्य स्नान हो रहा है। यहां आकर जो खुशी महसूस हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता... यह महाकुंभ नहीं बल्कि यहां लघु भारत दिखाई… pic.twitter.com/3EEj6OLsZe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।"
सामान्य रूप से चल रही ट्रेनें: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार
प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, मेला स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं... यह एक ऐतिहासिक अवसर है, मुख्यमंत्री और प्रशासन के निर्देश पर हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि लोगों को कोई परेशानी न हो। पिछले कुछ दिनों में जो ट्रैफिक जाम की समस्या थी, उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है...लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक स्नान कर चुके हैं।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, "माघी पूर्णिमा का स्नान कल रात से ही सुरक्षित तरीके से हो रहा है, श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं... 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9 हजार से अधिक बल तैनात हैं। 60 से अधिक RAF कंपनियां तैनात हैं, ट्रैफिक पुलिस… pic.twitter.com/5PEXdrJTIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
अफवाहों पर ध्यान न दें: प्रयागराज जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदार
प्रयागराज जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, "माघी पूर्णिमा का स्नान कल रात से ही सुरक्षित तरीके से हो रहा है, श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं... 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9 हजार से अधिक बल तैनात हैं। 60 से अधिक RAF कंपनियां तैनात हैं, ट्रैफिक पुलिस भारी संख्या में तैनात है... अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें।
मेला अधिकारी विजय किरन कर रहे निरीक्षण

मेला क्षेत्र में प्रशासन ने भीड़ को संभालने के लिए काफी जबदरस्त इंतजाम किए हैं। मेला अधिकारी विजय किरन मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
महावीर मार्ग पर श्रद्धालुओं की संख्या कम

यह संगम तट पर महावीर मार्ग है। संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बीते कई दिनों की तुलना में कम है।
Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज में बड़े हनुमान जी का मंदिर आज बंद

बड़े हनुमान जी का मंदिर आज बंद है। केवल शिखर दर्शन हो रहा है। ऐसे में यहां पर आज भीड़ एकत्रित नहीं है। लोग शिखर दर्शन कर आगे बढ़ रहे हैं।
Mahakumbh 2025 Live updates: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके।
वॉर रूम में मुख्यमंत्री की सक्रिय निगरानी
मुख्यमंत्री ने माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए। वह टीवी पर महाकुंभ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे।
Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: माघ पूर्णिमा पर 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
संगम में माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज सुबह 8 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
भारत की आस्था, समता व एकता की समरस और पावन अभिव्यक्ति महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 8 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 12, 2025
एकता के इस महायज्ञ में आज पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक… pic.twitter.com/7lsWilWW4G
Mahakumbh Live Video: हेलीकॉप्टर से की जा रही पुष्पवर्षा
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे #MahaKumbh2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। pic.twitter.com/SYKBxA2XzO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
Mahakumbh Magh Purnima 2025: सीएम योगी ने माघ पूर्णिमा पर दी बधाई
सीएम योगी ने माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा- पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।
Mahakumbh 2025 Video: संगम तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग) pic.twitter.com/vUW6xSHhJU
Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे #MahaKumbh2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। pic.twitter.com/XIn8qcEak6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live updates: भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस विशेष सतर्क, पार्किंग पर विशेष ध्यान

महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद पुलिस अधिकारी मंगलवार को और सक्रिय नजर आए और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रूप से तैयारियां की गई हैं।
श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने के लिए सभी दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। वाहनों के पहुंचने, खड़ा करने और निकालने के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Mahakumbh 2025 Live updates: सीएम योगी वार रूम से कर रहे निगरानी

संगम में माघ पूर्णमा पर महास्नान जारी है। लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। मेला क्षेत्र में व्यवस्था के लिए 15 जिलों के डीएम, 20 आइएएस व 85 पीसीएस अफसर ड्यूटी में तैनात। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वार रूम से निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद है।
Mahakumbh 2025 Live updates: काली रोड को किया गया बंद

प्रयागराज में काली रोड को बंद कर दिया गया है । केंद्रीय अस्पताल के सामने से रूट डायवर्जन लागू हो गया है। शास्त्री पुल के नीचे से सामने वाली रोड से यात्रियों को डायवर्ट कर बांध पर भेजा जा रहा है। यह काली रोड के पीछे का मार्ग है। काली मार्ग का इस्तेमाल वापसी के लिए किया जा रहा है। जहां से रूट डायवर्जन है वहां से जातियोंयात्रियों को घूमकर केंद्रीय अस्पताल के बगल से लाल रोड के द्वारा मेला क्षेत्र के बाहर चुंगी की ओर भेजा जा रहा है।
Mahakumbh Magh Purnima 2025: मेला क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीड़

महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ में थोड़ा वृद्धि है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। श्रद्धालु स्नान के बाद तेजी के साथ वापस भी लौट रहे हैं। मेले के अंदर कहीं भी जाम जैसी स्थिति नहीं है।
Magh Purnima Snan Live: माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी

महाकुंभ नगर: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान-ध्यान का क्रम जारी है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे से ही शुभ मुहूर्त लग गया था और यह आज शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा। देश-देशांतर के कोने -कोने से तीर्थ यात्रियों के आने और जाने का प्रवाह बना हुआ है। संगम तट सहित सभी घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हैं। भीड़ को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है।