Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: IIIT के छात्र राहुल ने सुसाइड से पहले मां को भेजा था मैसेज, प‍िता-भाई के बारे में ल‍िखी थी ये बातें

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 07:37 AM (IST)

    राहुल ने संदेश में लिखा था छोटे भाई और पिताजी का ध्यान रखना। छोटा भाई पढ़ने में बहुत अच्छा है और उसे खूब पढ़ाना। छात्रों ने बताया कि राहुल मंडला और कतरावथ अखिल न केवल एक ही क्लास में पढ़ते थे बल्कि अच्छे दोस्त भी थे। दोनों ही तेलंगाना के रहने वाले थे और ब्वॉयज हॉस्टल-5 के दूसरे तल पर अलग-अलग कमरों में रहते थे।

    Hero Image
    आइआइआइटी में मृतक छात्र राहुल की परिवार के साथ।- फ़ाइल फ़ोटो

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक ही छात्रावास में रहने वाले दो छात्रों की चार घंटे के दौरान हुई मौत ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) को हिलाकर रख दिया। हॉस्टल से कूदकर जान देने वाले छात्र राहुल मंडला चैतन्य ने जेईई मेंस के ईडब्ल्यूएस वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर 52 वीं रैंक हासिल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम हाउस पर राहुल की मां स्वर्णलता ने बताया कि रात 11:58 बजे बेटे का मैसेज आया, लेकिन वह पढ़ नहीं पाईं। वीडियो कॉल पर भी बात नहीं हो पाई। राहुल ने मैसेज में लिखा था छोटे भाई और पिताजी का ध्यान रखना। छोटा भाई पढ़ने में बहुत अच्छा है और उसे खूब पढ़ाना।

    छात्रों ने बताया कि राहुल मंडला और कतरावथ अखिल न केवल एक ही क्लास में पढ़ते थे, बल्कि अच्छे दोस्त भी थे। दोनों ही तेलंगाना के रहने वाले थे और ब्वॉयज हॉस्टल-5 के दूसरे तल पर अलग-अलग कमरों में रहते थे।

    दोनों के बीच थे घनिष्ठ संबंध

    बताया जा रहा है कि कतरावथ अखिल पढ़ाई में राहुल की मदद करता था, जिससे दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध थे। छात्रों का कहना है कि राहुल मंडला चैतन्य मानसिक तनाव में था। इस बीच अखिल की मौत ने उसको झकझोर दिया।

    चर्चा यह भी रही कि अखिल की मौत का आघात राहुल सहन नहीं कर पाया। जेईई मेंस परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी में 52वीं रैंक लाने वाले राहुल को पढ़ाई में दिक्कत क्यों हो रही थी, यह सवाल उठना स्वाभाविक है। क्या वह व्यक्तिगत कारणों से परेशान था, या फिर संस्थान में पढ़ाई का दबाव इतना अधिक था कि वह इसे झेल नहीं पाया?

    रिश्तेदार ने लगाया शोषण का आरोप

    घटना के बाद छात्र के मामा रमेश ने ट्रिपल आईटी प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि प्रबंधन यह कह रहा है कि राहुल कई महीने से क्लास में नहीं आ रहा था। इसके बहाने ही उसका शोषण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के रजिस्टर में उनका और राहुल की मां का नंबर लिखा है, लेकिन उन्हें एक भी बार फोन पर अवगत नहीं कराया गया।

    पुलिस छात्र के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। ट्रिपल आइटी प्रबंधन ने भी जांच के लिए आंतरिक कमेटी का गठन किया है।

    यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बीटेक छात्र ने जन्मदिन पर उठाया खौफनाक कदम, हॉस्टल की बालकनी से कूदकर दी जान