Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे की जरूरत होने पर करते थे चोरी-लूट, पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त ने प्रयागराज पुलिस के समक्ष खोले राज, एक फरार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:19 PM (IST)

    प्रयागराज के नैनी में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ हाईटेक सिटी सड़वा के पास हुई जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक तमंचा और कारतूस बरामद किए। उसका एक साथी मौके से फरार है। अनुभव पर पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image
    प्रयागराज के नैनी स्थित आद्योगित थाना पुलिस की मुठभेड़:में एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है।

    नैनी, प्रयागराज। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान हाईटेक सिटी सड़वा के पास से अभियुक्त अनुभव उर्फ ईशू रावत पुत्र संतोष रावत निवासी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार शनिवार भोर में सरस्वती हाईटेक सिटी सड़वा के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक तेजी से आइटीआइ कालोनी की तरफ से आती हुई दिखाई दी। बाइक पर दो लोग सवार थे। उन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके तथा बाइक समेत सरस्वती हाईटेक सिटी की तरफ भागने लगे।

    यह भी पढ़ें- UPPSC APO Recruitment 2025 : सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 16 सितंबर से, 182 पदों पर होनी है भर्ती

    बाइक सवारों को भागते देख पुलिस को संदेह हुआ तो उनका पीछा किया। स्वयं को पुलिस से घिरता हुआ देखकर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने तमंचा से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए पीछा किया। फिर बाइक सवार दोनों लोग हाईटेक सिटी के पास बीपीसीएल के जंगल की तरफ भागने लगे।

    पुलिस टीम ने दौड़ाकर पीछा किया तो बाइक सवारों ने फिर तमंचा से पुलिस टीम पर फायर किया।पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो बाइक सवार एक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में घायल अनुभव उर्फ ईशू रावत पुत्र संतोष रावत को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    इस दौरान दूसरा बाइक सवार संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल रहा। पूछताछ पर अनुभव उर्फ ईश् रावत ने फरार व्यक्ति का नाम एमी बताया। वह शहर के करेली मुहल्ले का रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : नैनी में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन में बड़ा हादसा टला, बस में लग गई थी आग, बस परिचालन डेढ़ घंटे विलंबित

    अनुभव ने बताया कि जब हमें रुपये की आवश्यकता होती थी, तब बात करके रास्ते में मिलते थे फिर  चोरी और लूट की घटना की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। बाइक एमी ही लेकर आया था। पकडे गए अनुभव के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मुकदमे पंजीकृत है।