Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का र‍िजल्‍ट जारी, टीचर्स डे से पहले अभ्‍यर्थि‍यों को बड़ी सौगात

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों का परिणाम घोषित किया है जिससे प्रतियोगी छात्रों में खुशी है। 33 विषयों के लिए कटऑफ और सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार दो चरणों में होगा जिसकी जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर दी जाएगी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है। आयोग ने गुरुवार को असिस्टेंट प्रोफेसर सहायक आचार्य के 910 पदों पर हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। आयोग ने 33 विषयों के लिए आयोजित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची, श्रेणीवार एवं विषयवार कटऑफ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस घोषणा से लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रतियोगी छात्रों में हर्ष का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि यह परिणाम ऐसे समय में जारी हुआ है जब पूरा देश शिक्षक दिवस की तैयारियों में जुटा है। आयोग के अनुसार साक्षात्कार प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहला चरण 25 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। विषयवार और तिथिवार विस्तृत सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। साथ ही अभ्यर्थी अपनी निर्धारित तिथि से 10 दिन पहले आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र आनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

    तीन अभ्यर्थियों का चयन

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी ने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों/चिकित्सालयों में प्रोफेसर (आचार्य) कौमर भृत्य के तीन पदों का गुरुवार को परिणाम घोषित कर दिया। 17 अक्टूबर 2024 के विज्ञापन के सापेक्ष आठ अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इनका साक्षात्कार तीन सितंबर को आयोजित हुआ था। इसमें छह अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें नीरज कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार स्वामी और ओमेन्द्र पाल सिंह का चयन हुआ है।

    यह भी पढ़ें- UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर न‍िकाली भर्ती, जल्‍द करें अप्‍लाई

    comedy show banner
    comedy show banner