Prayagraj: हटवा में अचानक बढ़ी पुलिस की सक्रियता, शाइस्ता और जैनब के आने की आशंका पर चलाया गया सर्च आपरेशन
Prayagraj News जिले के पूरामुफ्ती के हटवा गांव में सोमवार सुबह अचानक पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। पुलिस फोर्स ने गांव की गलियों में गश्त के साथ ही आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ भी की। खासतौर पर गंगा कछार की तरफ पुलिस की ज्यादा चौकसी दिखी। नाव से आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखी गई।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिले के पूरामुफ्ती के हटवा गांव में सोमवार सुबह अचानक पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। पुलिस फोर्स ने गांव की गलियों में गश्त के साथ ही आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ भी की। खासतौर पर गंगा कछार की तरफ पुलिस की ज्यादा चौकसी दिखी।
नाव से आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखी गई। चर्चा रही कि पुलिस ने हटवा गांव के मकान में ठहरे अतीक के दो बेटों से उनकी मां शाइस्ता के आने की भनक से अचानक सर्च आपरेशन चलाया था।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल की रात पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई, जबकि उन दोनों की पत्नी शाइस्ता और जैनब अब तक फरार हैं। अतीक के दो नाबालिग बेटे अहजम और अबान को पुलिस ने राजरूपपुर बालगृह में रखा था।
इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में दशहरा और दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस अलर्ट, SP ने की खास अपील
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दोनों को नौ अक्टूबर की शाम बुआ परवीन के सुपुर्द कर दिया गया। परवीन उन दोनों के साथ हटवा गांव में रिश्तेदार अरशद के घर ठहरी है। उस मकान पर पुलिस की चौकसी बनी है। अतीक के दोनों बेटों से मिलने आ रहे लोगों की जानकारी ली जा रही है।
इसी बीच सोमवार भोर में फिर पुलिस को कुछ ऐसी सूचना मिली जिसके बाद कछार से लेकर गांव के चौतरफा पुलिस बल का मूवमेंट बढ गया। पुलिस ने कछार में दिखी महिलाओं से बात भी की। सचेत किया कि अगर किसी को शाइस्ता या जैनब के आने की भनक लगे तो फौरन पुलिस को सूचना दी जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।