Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: सपा के एक्स हैंडलर मनीष की तलाश में पुलिस की छापेमारी, प्रयागराज में दर्ज हैं दो FIR

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 09:35 AM (IST)

    Prayagraj News समाजवादी पार्टी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम ने रविवार को लखनऊ जाकर कई जगह छापेमारी की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने मनीष जगन के खिलाफ पिछले दिनों पांच दिन के अंतराल में दो एफआइआर शिवकुटी थाने में दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    सपा के एक्स हैंडलर मनीष की तलाश में पुलिस की छापेमारी, प्रयागराज में दर्ज हैं दो FIR

    जागरण संवाददता, प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम ने रविवार को लखनऊ जाकर कई जगह छापेमारी की।

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने मनीष जगन के खिलाफ पिछले दिनों पांच दिन के अंतराल में दो एफआइआर शिवकुटी थाने में दर्ज कराई थी। उन पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल कर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो मुकदमों में कार्रवाई नहीं होने पर ऋचा ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद एक पुलिस टीम को मनीष जगन की तलाश में भेजा गया। शिवकुटी थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि दो मुकदमों के आरोपित मनीष जगन को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लखनऊ में दबिश दे रही है।

    बता दें घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। घोसी विधानसभा उपचुनाव में अपना दल कमेरावादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को घोसी में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

    अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देश पर पार्टी के महासचिव पंकज निरंजन ने सपा प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा करते हुए सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं और अपना दल समर्थकों से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।