Prayagraj News : पत्नी ने नायब तहसीलदार को दूसरी महिला संग पकड़ा, किया हंगामा, विरोध करने पर पत्नी से मारपीट
हमीरपुर में तैनात एक नायब तहसीलदार को पत्नी ने दूसरी महिला के साथ प्रयागराज में पकड़ लिया। इसके बाद विवाद हो गया। पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसका पति दूसरी महिला के साथ किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज हमीरपुर में तैनात एक नायब तहसीलदार को दूसरी महिला के साथ उसकी पत्नी ने पकड़ लिया। इस पर उनके बीच विवाद और फिर हंगामा हो गया। घटना के बाद पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ कैंट थाने में शिकायत दी। पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया है कि कानपुर नगर के नौबस्ता में एक महिला अपने बच्चों के साथ रहती है। उसका कहना है कि करीब 10 साल पहले एक युवक से शादी हुई थी, जो मौजूदा समय में सीलिंग विभाग में हमीरपुर में कार्यरत है। पत्नी का आरोप है कि पिछले करीब डेढ़ साल से उसका पति कैंट थाना क्षेत्र में सीएमओ आफिस के पास किराए पर कमरा लेकर रह रहा है।
वह अपने साथ हमीरपुर की एक लड़की को भी रखे हुए है। इसकी जानकारी होने पर पत्नी से परेशान हो गई। वह किसी तरह शनिवार सुबह सीएमओ आफिस के पास पहुंची और पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया। इस पर विवाद हुआ और फिर हंगामा मच गया।
पत्नी का यह भी आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की, जिसकी वजह से वह चोटिल हो गई। उसका पति खुद को अविवाहित बताकर दूसरी महिला के साथ रहता है। इसकी वजह से उसके बच्चे भी परेशान हैं। घटना का एक वीडियो और शिकायती पत्र भी कुछ लोगों ने यूपी पुलिस के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।