Prayagraj News : मदरसा में हाफिज ने बच्चों के काटे बाल, पिता की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
बहरिया के एक मदरसे में हाफिज ने दो छात्रों के बाल काट दिए जिससे बच्चे डर गए। पिता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि उनके बेटे मदरसे में तालीम लेने गए थे। वहां हाफिज ने बाल काट दिए।

संवाद सूत्र, बहरिया (प्रयागराज)। गंगानगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बहरिया स्थित एक मदरसे में तालीम लेने वाले दो बच्चों के बाल हाफिज ने काट दिए। बच्चों की हालत देख नाराज अब्बा ने बहरिया थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
हाफिज ने मदरसे के भीतर दोनों बच्चों के बाल क्यों काटे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। उधर इस घटना के बाद दोनों बच्चे डरे हुए हैं। बताया जाता है कि वे मदरसा में तालीम लेने भी नहीं जा रहे हैं।उधर, मदरसे के प्रमुख उमर नूरी का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मऊआइमा के खोजापुर गांव निवासी मो. इरफान खान खेती करते हैं। उनका बेटा 15 साल का अब्दुल रहमान और 10 वर्ष का मो. अहमद रजा खान है। दोनों भाई बहरिया थाना क्षेत्र के फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर गांव स्थित मदरसा गुलशने अजमेर में तालीम हासिल करने जाते हैं। अहमद दूसरी और अब्दुल तीसरी दर्जे में पढ़ते हैं।
इनके अब्बा इरफान का आरोप है कि रोजाना की तरह मंगलवार को उनके बेटे मदरसा गए थे। इसी दौरान मदरसे के एक हाफिज ने किसी बात से नाराज होकर उनके बेटों के बाल कैंची से काट दिए। घर पहुंचने पर बच्चों ने अपने अब्बा को बताया तो वह नाराज हो गए। इसके बाद गुरुवार को बहरिया थाने पहुंचकर तहरीर दी।
एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चों को पढ़ने के लिए कहा गया था। वह नहीं मान रहे थे, जिस पर बाल काटने की घटना हुई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।