Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में लल्लू जी एंड संस के गोदाम में फिर लगी भीषण आग, लोगों में मची खलबली

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 09:31 AM (IST)

    प्रयागराज के कीडगंज में लल्लू जी एंड संस के टेंट गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। धुंआ और लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कीडगंज स्थित लल्लू जी एंड संस के टेंट गोदाम में मंगलवार देर रात एक बार फिर से भीषण आग लग गई। तेज धुंआ और आग की लपटें देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई।

    पुलिस और अग्निशमन की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही गई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इससे पहले भी लल्लू जी एंड संस के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि कीडगंज थाना क्षेत्र नेता नगर मुहल्ले में स्थित एक टेंट के गोदाम में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। तेज धुंआ और फिर आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बनने जा रहे रोप-वे का बदला एलाइनमेंट, एजेंसी चयनित; परियोजना में 210 करोड़ की लागत

    सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।