Prayagraj Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली, चेकिंग के दौरान किया फायर; गिरफ्तार
प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में राजेंद्र उर्फ लंगड़ा नामक एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है। राजेंद्र पर 25 हजार का इनाम घोषित था और वह बीते माह एक चोरी की घटना में शामिल था जिसमें चोरों ने एक घर में घुसकर जेवरात चुराए थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त राजेंद्र उर्फ लंगड़ा के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखा और एक बाइक बरामद की गई है। आरोपित से पूछताछ चल रही है।
बताया गया है कि पूरामुफ्ती इलाके में बीते माह एक व्यक्ति के घर पर आधी रात को चोर घुस गए थे। इसके बाद घर में रखा जेवरात चुरा रहे थे। तभी मकान मालिक की नींद खुल गई। उसने आवाज लगाई तो चोर भागने लगे। तब घर वालों ने एक चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया था।
चोर को छुड़ाने के लिए उसके साथियों ने पथराव और फायरिंग की थी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की थी। घटना कारित करने में प्रकाश में आए एक चोर को बीते माह भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। लेकिन राजेंद्र उर्फ लंगड़ा फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी न होने पर उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार का कहना है कि बुधवार रात शहर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच के लिए चेकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान एक बाइक से संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह बैरिकेडिंग तोड़कर आगे भागने लगा।
यह भी पढ़ें- UP Crime: प्रयागराज में छात्र की खौफनाक तरीके से हत्या, अलग-अलग जगहों से मिले हाथ-पैर और सिर
पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी और आत्मरक्षक फायरिंग में राजेंद्र के एक पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया और सड़क पर गिर गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और खोखा, बाइक बरामद की गई है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।