UP Crime: प्रयागराज में छात्र की खौफनाक तरीके से हत्या, अलग-अलग जगहों से मिले हाथ-पैर और सिर
प्रयागराज के करेली में 17 वर्षीय छात्र पीयूष की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। उसका शव कई टुकड़ों में मिला। पुलिस को शक है कि हत्यारा कोई करीबी रिश्तेदार है जिसने पारिवारिक कलह के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज का करेली इलाका बुधवार को खौफनाक मंजर से दहल उठा, जिसकी कल्पना भी इंसानियत को शर्मसार कर दे।
मंगलवार को स्कूल के लिए निकले 17 वर्षीय छात्र पीयूष सिंह उर्फ यश की चाकू और आरी से टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर दी गई और अलग-अलग स्थानों पर अंगों को ठिकाने लगाया गया।
पहले मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र के नाले में धड़ मिला था। दूसरे दिन सैदपुर कछार में सिर और पैर मिला, जबकि हाथ जंगली जानवरों का निवाला बन चुके थे, एक पैर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि छात्र पीयूष की निर्मम हत्या करने वाला करीबी रिश्तेदार ही है। उसने पारिवारिक कलह के चलते सनसनीखेज ढंग से वारदात को अंजाम दिया।
पूछताछ करने में जुटी पुलिस
पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इन सब से अनजान मां के आंसू और अपने लाल की आने की उम्मीद हर किसी के दिल को झकझोर देती है।
करेली निवासी पीयूष सिंह सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर में 11वीं का छात्र था। उसके पिता अजय सिंह का निधन हो चुका है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था।
लापता होने पर दर्ज करवाया मुकदमा
दोपहर ढाई बजे तक जब वह घर नहीं आया तो मां कामिनी देवी परेशान हो गईं। जब वह स्कूल पहुंचीं तो पता चला कि पीयूष आया ही नहीं था। यह सुनकर मां घबरा गईं और खोजबीन शुरू कर दी। कहीं पता नहीं चला तो करेली थाने पहुंचकर बेटे के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया।
इसके बाद उसी दिन एक युवक का सिर, हाथ और पैर कटा हुआ धड़ मिलने से सनसनी फैल गई थी। गांव की एक महिला ने स्कूटी से शव को फेंकने आए युवक को देखकर टोका था, जिसके बाद वह भाग निकला। पुलिस ने स्कूटी चालक का पता लगाया और फिर छात्र की पहचान हो सकी।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरी घटना का अनावरण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।