Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा! पति-पत्नी ने मिलकर दायर की नकली रिट याचिका, गिरफ्तार किए गए

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:57 PM (IST)

    इलाहाबाद हाईकोर्ट में फर्जी दस्तावेज के साथ याचिका दायर करने के मामले में संजीव गौड़ और उनकी पत्नी आराधना गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोएडा के एक व्यापारी की शिकायत पर पिछले साल कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। दंपति पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर से याचिका दायर कर हाईकोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हाई कोर्ट में फर्जी याचिका दायर करने वाले दंपती गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी रिट याचिका दायर करने के आरोपित संजीव गौड़ और उसकी पत्नी आराधना गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    दोनों के खिलाफ बीते साल कैंट थाने में नोएडा निवासी कारोबारी अनुपम घोष की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया था। गिरफ्तार दंपती हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 54 के रहने वाले हैं।

    बताया गया है कि नोएडा निवासी कारोबारी अनुपम घोष मेडिकल उपकरण बनाने की फैक्ट्री है। उनका कहना है कि मेसर्स स्वेयर हेल्थकेयर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि इससे परेशान होकर विपक्षी संजीव और उनकी पत्नी ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर सांठगांठ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर उनके कर्मचारियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन उस केस फाइनल रिपोर्ट लग गई थी। इसके बाद संजीव ने हाईकोर्ट को गुमराह कर आदेश करवाने के लिए उनका फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर फर्जी रिट याचिका दायर की।

    इसका पता चलने पर वह परेशान हो गए और फिर केस दर्ज कराया। कैंट इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि मुकदमे में वांछित अभियुक्त दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है।