Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: हाई कोर्ट के वकील की पिटाई का मामला गरमाया, नाराज अधिवक्ताओं ने किया रास्ता जाम

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:37 PM (IST)

    प्रयागराज में हाई कोर्ट के वकील आकाश मिश्रा की पुलिस द्वारा पिटाई का मामला गरमा गया है। इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने से नाराज वकीलों ने सड़क जाम कर दी है। नाराज अधिवक्ता एकलव्य चौराहे के पास बैठ गए हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

    Hero Image
    इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट न लिखने पर अधिवक्ताओं ने किया रास्ता जाम। जागरण

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के रहने वाले हाई कोर्ट के अधिवक्ता आकाश मिश्रा की पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट न दर्ज करने से वकीलों में नाराजगी है।

    इसको लेकर अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के पास एकलव्य चौराहे पर रास्ता जाम करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक नैनी थाना के इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक वह रास्ता जाम समाप्त नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफसीआई रोड नैनी के रहने वाले आकाश मिश्रा गुरुवार शाम नैनी थाने में किसी काम से गए थे। उस समय वहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर काफी अधिवक्ता मौजूद थे। वहां हंगामा देख अमित कुछ दूर पर एक चाय की दुकान पर नाश्ता करने चले गए।

    उधर नैनी पुलिस ने थाने पर हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया। इसमें आकाश घायल हो गए थे। रात को ही दोषी इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं में रास्ता जाम कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में 37 दिन की हड़ताल के बाद आज कचहरी में शुरू हुआ काम; लोक अदालत की तैयारी में जुटे वकील