Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी, महाकुंभ 2025 से पहले इन 13 सड़कों का होगा चौड़ीकरण

    By birendra dwivediEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 08:39 PM (IST)

    Prayagraj News महाकुंभ 2025 से पूर्व प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की 31 सड़कों के चौड़ीकरण की योजना है। अब तक 26 के चौड़ीकरण की स्वीकृत शासन से म ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी, महाकुंभ 2025 से पहले इन 13 सड़कों का होगा चौड़ीकरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: महाकुंभ 2025 से पूर्व प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की 31 सड़कों के चौड़ीकरण की योजना है। अब तक 26 के चौड़ीकरण की स्वीकृत शासन से मिल चुकी है। नगर विकास विभाग ने 13 सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण की स्वीकृत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी चौड़ाई बढ़ाने को करीब 106 करोड़ रुपये बजट खर्च होगा। 25 से 30 किमी की दूरी में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए सितंबर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

    महाकुंभ के लिए 31 सड़कों में से 13 सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृत शासन से जुलाई मिल चुकी है। 31 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये बजट खर्च की योजना है। पीडीए के चीफ इंजीनियर नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृत मिल चुकी है, जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। अन्य सड़कों के निर्माण को भी जल्द अनुमति मिल जाएगी।

    इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण :

    - नैनी खरकौनी चौराहा से अरैल रोड तक

    - झूंसी बस स्टैंड तिराहा से गंगा नदी तक

    - झूंसी क्षेत्र के लोटस अपार्टमेंट से कटका रोड तक

    - तेलियरगंज संगम वाटिका पार्क से रसूलाबाद घाट तक

    - स्वरूप रानी नेहरू हास्पिटल से एमजी मार्ग तक

    - एडीए मोड़ नैनी से एडीए कालोनी प्रारंभ तक

    - एडीए कालोनी नैनी से अरैल घाट रोड तक

    - पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहा तक

    - आजाद पार्क गेट नंबर छह से सोहबतिया बाग रेलवे क्रासिंग तक

    - पुराने यमुना पुल से नीचे की सड़क का चौड़ीकरण

    - मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से छिवकी रेलवे स्टेशन होते हुए सीओडी क्रासिंग तक

    - शांतिपुरम सेक्टर एक के बीच से बेला कछार तक

    - गोविंदपुर सब्जी मंडी तिराहा से कोटेश्वर महादेव शिवकुटी तक

    बिजली का केबल होगा अंडर ग्राउंड

    महाकुंभ के लिए जिन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, उनके किनारे लगे बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च होगा।