Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धर्म परिवर्तन प्रमाणपत्र फर्जी तो शादी भी अवैध', सुरक्षा मांगने आए कपल की शादी को HC ने क‍िया अमान्य

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 10:47 PM (IST)

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी धर्म परिवर्तन प्रमाणपत्र के सहारे सुरक्षा मांगने आए एक बालिग जोड़े की शादी को अमान्य करार दिया। कोर्ट ने कहा कि धर्म परिवर्तन फर्जी होने से शादी भी अवैध है। कोर्ट ने जोड़े को विशेष विवाह कानून के अंतर्गत प्रयागराज में बिना धर्म परिवर्तन किए शादी पंजीकृत कराने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने कहा- धर्म परिवर्तन प्रमाणपत्र फर्जी तो शादी भी अवैध।

    विधि संवाददाता, प्रयागराज। फर्जी धर्म परिवर्तन प्रमाणपत्र के सहारे सुरक्षा मांगने आए बालिग जोड़े की शादी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अमान्य कर दिया है। कोर्ट ने कहा, ‘धर्म परिवर्तन फर्जी तो शादी भी अवैध है क्योंकि मुस्लिम कानून के तहत इस्लाम मानने वालों के बीच ही निकाह का करार हो सकता है, विपरीत धर्म के लोगों का नहीं।’ हालांकि, दोनों को विशेष विवाह कानून के अंतर्गत प्रयागराज में बिना धर्म परिवर्तन किए शादी पंजीकृत कराने का निर्देश कोर्ट ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद बिन कासिम उर्फ अकबर मुस्लिम के साथ जैनब परवीन उर्फ चंद्रकांता ने धर्म बदलने का फर्जी प्रमाणपत्र लेकर शादी की थी। चंद्रकांता ने जब परिवार के साथ जाने से इन्कार किया तो कोर्ट ने उसे पंजीकरण प्रमाणपत्र मिलने तक नारी संरक्षण गृह प्रयागराज में रखने का आदेश दिया। वह अभी तक याची के साथ रह रही थी।

    यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव ने मोहम्मद बिन कासिम उर्फ अकबर व अन्य (चंद्रकांता) की याचिका निस्तारित करते हुए दिया है।

    यह भी पढ़ें- UP News: आश्रम पद्धति स्कूल में 1.38 करोड़ के घोटाला मामले में SIT की जांच तेज, 6 कर्मचारी तलब