Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आपके घर की दीवार पर चिपकेगा 'डिजिटल टैक्स स्टीकर', क्या है सरकार का प्लान?

    Updated: Tue, 20 May 2025 06:00 AM (IST)

    Prayagraj Nagar Nigam | QR Code on Home | प्रयागराज नगर निगम गृहकर वसूली को आधुनिक बनाने के लिए घरों पर क्यूआर कोड लगाएगा। बिजली मीटर की तरह दीवारों पर स्टिकर होंगे। सबसे पहले व्यावसायिक भवनों में यह सुविधा शुरू होगी जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टैक्स जमा किया जा सकेगा और करदाताओं को सुविधा मिलेगी। इससे राजस्व वसूली में तेजी आएगी।

    Hero Image
    बिजली के मीटर की तरह मकानों में लगेगा क्यूआर कोड। (तस्वीर जागरण)

    वीरेंद्र द्विवेदी, प्रयागराज। नगर निगम गृहकर जमा कराने के लिए हाईटेक तरीका अपनाने जा रहा है। गृहकर व जलकर जमा कराने के लिए बिजली के मीटर की तरह ही घरों की दीवार पर क्यूआर कोड का स्टीकर चिपकाया जाएगा। नगर निगम कर्मी घर-घर जाकर क्यूआर कोड लोगों के मकानों मे चस्पा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहकर और जलकर की वसूली में तेजी लाने के लिए नगर निगम डिजिटलीकरण की तरफ कदम बढ़ाया है। सब कुछ सही रहता तो नवंबर से जलकर व गृहकर वसूलने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। पहले वसूलीकर्ता जब गृह स्वामियों के पास जाते थे तो नकद रुपये न होने के कारण निगम कर्मियों को बार-बार दौड़ाया जाता था। गृहस्वामी आनलाइन टैक्स जमा करने का बहाना बनाकर वसूली कर्ताओं को वापस भेज देते थे।

    जोनवार स्टीकर क्यूआर कोड का चस्पा किया जाएगा

    ऐसे में राजस्व वसूली की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। गृहकर समय से जमा किया जा इसके लिए नई तकनीक अपनाई जा रही है। क्यूआर कोड का स्टीकर चस्पा करने की प्रक्रिया सबसे पहले व्यावसायिक भवनों में होगा। उसके बाद आवासीय भवन में इसे लगाया जाएगा।

    जोनवार क्यूआर कोड का स्टीकर चस्पा किया जाएगा। क्यूआर कोड का स्टीकर भवन में चस्पा किए जाने से गृहकर वसूली करने वाले घर-घर जाकर आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से टैक्स जमा कराएंगे।

    विवरण संख्या
    कुल वार्ड 100
    कुल भवन संपत्तियां 4.12 लाख लगभग
    नोटिस भेजी गई भवन संपत्तियां 2.78 लाख
    व्यावसायिक भवन संपत्तियां 09 हजार
    मिश्रित भवन संपत्तियां 25 हजार
     

    नगर निगम की ओर से आने वाले दिनों में क्यूआर कोड भवनों में लगाया जाएगा। स्कैन करने पर गृहकर तो जमा कर ही सकेंगे,पूरा विवरण भी आप देख सकेंगे। जल्द से जल्द यह सुविधा शुरू कराने का प्रयास है। सबसे पहले व्यावसायिक भवनों में क्यूआर कोड का स्टीकर लगाया जाएगा।

    -पीके द्विवेदी, मुख्यकर निर्धारण अधिकारी नगर निगम

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 2.25 लाख घरों में लगेंगे क्यूआर कोड, यह होगा फायदा