Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में रिंग रोड निर्माण के लिए 23 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, मुआवजे के लिए 211 करोड़ मंजूर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:01 AM (IST)

    संगम नगरी की सबसे महात्वाकांक्षी परियोजना रिंग रोड के निर्माण में जमीन के लिए 211 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए कुल 137 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत की जा रही है। इसके अलावा लगभग 57 हेक्टेयर सरकारी जमीन भी अधिग्रहीत होगी। रिंग रोड के प्रथम चरण का कार्य करछना तहसील के 23 गांवों में होगा।

    Hero Image
    प्रयागराज में रिंग रोड निर्माण के लिए 23 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, मुआवजे के लिए 211 करोड़ मंजूर

    ज्ञानेंद्र सिंह, प्रयागराज : संगम नगरी की सबसे महात्वाकांक्षी परियोजना रिंग रोड के निर्माण में जमीन के लिए 211 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए कुल 137 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा लगभग 57 हेक्टेयर सरकारी जमीन भी अधिग्रहीत होगी। रिंग रोड के प्रथम चरण का कार्य करछना तहसील के 23 गांवों में होगा। वैसे तो पूरी रिंग रोड परियोजना का एस्टीमेट लगभग 7000 करोड़ रुपये है मगर प्रथम चरण के लिए कुल 3100 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तय किया गया है।

    फूलपुर क्षेत्र में दिया जाएगा 148 करोड़ मुआवजा

    करछना तहसील क्षेत्र में 48.9 हेक्टेयर तथा फूलपुर में 88.8 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत हो रही है। करछना क्षेत्र में 62 करोड़ 77 लाख रुपये तथा फूलपुर क्षेत्र में 148 करोड़ 23 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना है।

    अब तक लगभग 80 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। कुल 160 करोड़ 35 लाख रुपये की मुआवजा राशि अब तक वितरित की जा चुकी है। अधिग्रहीत की जा चुकी जमीन कार्यदायी संस्था के नाम कर दी गई है। अब जल्द ही रिंग रोड का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

    इन राज्यों में आवागमन में होगी आसानी

    रिंग रोड से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि राज्यों के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बुंदेलखंड के जिलों के लोगों को आवागमन काफी सहूलियत मिलेगी।

    भूअध्याप्ति अधिकारी रमेश मौर्य ने बताया- रिंग रोड परियोजना के लिए दो माह पहले तक मात्र 17 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत हो सकी थी। मगर इस दो माह के अंदर 76 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। यही नहीं मुआवजा राशि वितरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। रमेश मौर्य, भूअध्याप्ति अधिकारी