Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, पहले चरण में तेजी से हो रहा रेलवे स्टेशन का काम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 01:01 PM (IST)

    Varanasi News यार्ड री-माडलिंग के अंतर्गत सोमवार को प्लेटफार्म नंबर छह और सात के लखनऊ छोर पर भी काम शुरू हो गया। दोनों ही प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाई जा रही है। पहले दिन से प्लेटफार्म नंबर तीन को बाधित कर उसे सीधा करने का काम सोमवार को भी बदस्तूर रहा। उधर चार दिनों के कार्य की अधिकारियों ने बैठक कर समीक्षा की तो प्रगति रिपोर्ट संतोष जनक रही।

    Hero Image
    वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, पहले चरण में तेजी से हो रहा रेलवे स्टेशन का काम

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : यार्ड री-माडलिंग के अंतर्गत सोमवार को प्लेटफार्म नंबर छह और सात के लखनऊ छोर पर भी काम शुरू हो गया। दोनों ही प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाई जा रही है। पहले दिन से प्लेटफार्म नंबर तीन को बाधित कर उसे सीधा करने का काम सोमवार को भी बदस्तूर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर चार दिनों के कार्य की अधिकारियों ने बैठक कर समीक्षा की तो प्रगति रिपोर्ट संतोष जनक रही। अफसर भरोसा दे रहे कि री-माडलिंग की यह गति प्रथम चरण का कार्य 11 सितंबर को पूरा कर देगी। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यार्ड री-माडलिंग के कार्य में अलग-अलग विभागों के अधिकारी और इंजीनियर अपने-अपने हिस्से का कार्य कर रहे हैं।

    एक सितंबर को शुरू हुआ था काम

    एक सितंबर से प्लेटफार्म नंबर तीन को बाधित कर उस पर कार्य शुरू किया गया था। समीक्षा बैठक में यह रिपोर्ट दी गई कि लोहता डाउन यार्ड में प्लेटफार्म नंबर तीन की रेल लाइन प्वाइंट को डिसकनेक्ट करके उसे सीधा करने का काम किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर छह और सात के लखनऊ छोर पर काम शुरू किया गया है।

    डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन एपी सिंह भी ने भी कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर रेल मंडल प्रबंधक लालजी चौधरी के अलावा रेल मंडल के इलेक्ट्रिक, सिग्नल आदि विभागों के अधिकारी भी आनलाइन जुड़े थे।

    लोहता स्टेशन से संचालित ट्रेनों का समय

    सुल्तानपुर स्टेशन से संचालित ट्रेनों का समय

    • डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस सुबह 9.25 बजे आगमन
    • अप बेगमपुरा एक्सप्रेस दोपहर 2.55 बजे प्रस्थान
    • डाउन महाकाल एक्सप्रेस रात्रि 2.30 बजे आगमन
    • अप महाकाल एक्सप्रेस शाम 4.45 बजे प्रस्थान
    • वाया प्रयागराज अप महाकाल एक्सप्रेस सुबह 3.15 बजे आगमन
    • डाउन महाकाल एक्सप्रेस शाम 3.45 बजे प्रस्थान
    • अहमदाबाद - वाराणसी एक्सप्रेस रात्रि 1.45 बजे आगमन
    • वाराणसी - अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 6.05 बजे प्रस्थान

    शिवपुर स्टेशन से संचालित ट्रेनों का समय

    डाउन शटल (वरुणा) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात्रि 9.55 बजे आगमन

    अप शटल (वरुणा) सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 6.15 बजे प्रस्थान

    लखनऊ स्टेशन से संचालित ट्रेनों का समय

    अप मरुधर एक्सप्रेस रात्रि 12.15 बजे प्रस्थान

    डाउन मरुधर एक्सप्रेस रात्रि 1.20 बजे आगमन

    बनारस स्टेशन से संचालित ट्रेनों का समय

    डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1.55 बजे आगमन

    अप वंदे भारत एक्सप्रेस शाम.3.05 बजे प्रस्थान