Magh Mela 2026 : रेलवे के नए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें श्रद्धालु, रेल संबंधित समस्या का समाधान पाएं
Magh Mela 2026 प्रयागराज में माघ मेला 2026 के लिए उत्तर मध्य रेलवे एक टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू करेगा। यह हेल्पलाइन हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में उ ...और पढ़ें

Magh Mela 2026 प्रयागराज माघ मेला में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की नई हेल्पलाइन व्यवस्था रहेगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Magh Mela 2026 कल्पना कीजिए, आप प्रयागराज से पुणे या किसी अन्य शहर जा रहे हैं, लेकिन ट्रेन किस स्टेशन पर रुकेगी, प्लेटफार्म कौन सा होगा, समय क्या है, ये सब पता नहीं। अब परेशान होने की जरूरत नहीं! बस टोल फ्री नंबर डायल करें, सारी जानकारी फोन पर ही मिल जाएगी। ट्रेनों की उपलब्धता, प्लेटफार्म नंबर, टिकट काउंटर, आश्रय स्थल की लोकेशन या कोई अन्य दिक्कत हो तो सबका त्वरित हल मिलेगा।
एक काल पर यात्रियों की दूर होगी समस्या
Magh Mela 2026 माघ मेला में संगम नगरी आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने खास तैयारी की है। सबसे बड़ी सुविधा है एक विशेष टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जिसे अगले सप्ताह लांच किया जाएगा। इस नंबर पर एक फोन काल से यात्रियों की हर रेल संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा।
कई भाषाओं में होगा हेल्पलाइन नंबर
Magh Mela 2026 यह हेल्पलाइन हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी सेवा देगी, ताकि हर श्रद्धालु आसानी से बात कर सके। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला भारतीय संस्कृति का महान उत्सव है, जो देश-विदेश से लाखों लोगों को जोड़ता है। श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष हेल्पलाइन शुरू की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।